Chandra Grahan 2021 In India Date And Time: चंद्र ग्रहण जब लगता है तो इसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक पड़ता है. चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार जब चंद्रमा पर ग्रहण लगता है तो चंद्रमा पीड़ित हो जाता है.
वर्ष 2021 में दो चंद्र ग्रहण का योग बना हुआ है. जिसमें से एक चंद्र ग्रहण लग चुका है. अब दूसरे चंद्र ग्रहण की बारी है. इसे साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को अतिमहत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है.
आखिरी चंद्र ग्रहण कब है
साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नबंवर 2021 को लगने जा रहा है. इससे पहले चंद्र ग्रहण बीते 26 मई 2021 को लगा था. साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगा था. अब दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण वृष राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगने जा रहा है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है. चंद्र ग्रहण 19 नबंवर को लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर लगेगा और शाम 05 बजकर 33 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा. इस ग्रहण में सूतक काल या सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा. इस ग्रहण को उपछाया ग्रहण माना जा रहा है.
मेष राशिफल- चंद्र ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर बन रहा है. क्योंकि चंद्रमा इसी दिन मेष राशि से निकल वृष राशि में आएंगे. इसलिए मेष राशि वालों को सेहत और धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
वृष राशिफल- वृष राशि में ही चंद्र ग्रहण की स्थिति बन रही है. इसलिए वृष राशि वालों पर इसका प्रभाव अधिक देखने को मिल सकता है. इसलिए स्वभाव में नरमी बरतें. वाणी को खराब न करें और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें.
धनु राशिफल- धनु राशि वाले बिजनेस के मामले में सावधानी बरतें. निवेश सोच समझ करें. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. बड़े भाइयों से संबंध मधुर बनाएं रखें. क्रोध से दूर रहें.