Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म, ग्रहण के बाद जरूर कर लें ये काम
Lunar Eclipse 2021, Chandra Grahan : चंद्र ग्रहण के समय कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. इसका अशुभ प्रभावों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.
LIVE

Background
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण हुआ समाप्त, पहले करें ये जरूर काम
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ग्रहण के दौरान नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए सबसे पहले खुद स्नान करें और फिर पूरे घर की सफाई करें. इसके बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें. साथ ही, मंदिर में भी गंगाजल का छिड़काव करें.
संभव हो तो भगवान का गंगाजल से अभिषेक करें. ग्रहण के बाद दान अवश्य करें. इससे ग्रहण के प्रभावों को कम किया जा सकता है. गाय को रोट खिलाएं
समाप्त होने को है चंद्र ग्रहण, इसके बाद जरूर करें ये काम
चंद्र ग्रहण को लेकर ये है पौराणिक कथा...
चंद्र ग्रहण को लेकर पौराणिक कथा है कि समुद्र मंथन के दौरान स्वर्भानु नामक एक दैत्य ने छल से अमृत पान करने की कोशिश की थी. उस दौरान चंद्रमा और सूर्य की नजर इस पर पड़ गई. दैत्य की इस हरकत के बारे में चंद्रमा और सूर्य ने भगवान विष्णु को जानकारी दी. भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से इस दैत्य का सिर धड़ से अलग कर दिया. अमृत की कुछ बंदूे गले से नीचे उतरने के कारण ये दो दैत्य बन गए और अमर हो गए.
648 साल बाद देखने को मिलेगा ऐसा चंद्र ग्रहण
आज 19 नवंबर 2021 के बाद अब 8 फरवरी 2669 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण होगा. यानी कि 648 साल बाद फिर लगेगा ऐसा ग्रहण. चंद्र ग्रहण की अवधि ज्यादा होने के बाद लोग ज्यादा देर तक इस अद्भुत खगोलीय घटना का अनुभव ले सकेंगे.
मनचाहा फल पाने के लिए चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये उपाय
1.चंद्रग्रहण के दिन एक ताला लेकर उसे चंद्रमा की छाया में रख दें. अगले दिन सुबह ही उठकर उसे किसी मंदिर में रख आएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जातकों की आर्थिक तंगी दूर होने के साथ सोई किस्मत भी जाग जाती है.
2. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर महालक्ष्मी को लाल पुष्प चढ़ाते हुए प्रार्थना करें कि वह घर-परिवार में आएं और बरकत के रूप में हमेशा वास करें. यह भी कहें कि कभी देवी रुष्ट ना हों और घर में कभी अपना अलक्ष्मी रूप ना दिखाएं.
3. कमल फूल पर कुमकुम लगाकर बहते पानी में डाल दें. ईश्वर से प्रार्थना करें कि फूल के साथ अपने घर-परिवार के सभी दुख, दर्द, संकट और दरिद्रता दूर हो जाए. घर में खुशियों का वास हो और किसी भी स्थिति में लक्ष्मी की कृपा दूर ना हो.
4. एक कटोरी आटा, एक कटोरी चावल, एक कटोरी काली उड़द दाल और कुछ पैसे हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करते हुए कहें कि हे प्रभु ये चंद्रग्रहण हमारे और परिवार के लिए शुभ फल वाला साबित हो. चंद्रग्रहण के अशुभ फल कभी ना सताएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

