Chandra Grahan 2021 In India: चंद्र ग्रहण को ज्योतिष की दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब ग्रहण लगता है तो चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. चंद्र ग्रहण से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाएं भी है. ऐसा माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान विष्णु जब स्वर्ग लोक देवताओं को अमृतपान करा रहे थे, तो देवताओं की पंक्ति में एक दैत्य भी छिप कर बैठ गया था. जिसे चंद्रमा और सूर्य ने देख लिया था.


चंद्र ग्रहण और राहु- केतु: पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार राहु और केतु चंद्रमा को जब जकड़ लेते हैं तो ग्रहण लगता है. चंद्रमा और सूर्य ने समुद्र मंथन के दौरान स्वर्भानु नामक एक दैत्य ने छल से अमृत पान करने की कोशिश की. लेकिन इस दैत्य की हरकत के बारे में चंद्रमा और सूर्य ने भगवान विष्णु को जानकारी दे दी. जिसके बाद भगवान विष्णु ने अपने सुर्दशन चक्र से इस दैत्य का सिर धड़ से अलग कर दिया. अमृत की कुछ बंदू गले से नीचे उतरने के कारण ये दो दैत्य बन गए और अमर हो गए. सिर वाला हिस्सा राहु कहलाया और धड़ केतु कहलाया. ऐसा माना जाता है कि राहु और केतु इसी बात का बदला देने के लिए समय समय पर चंद्रमा और सूर्य पर हमला करते हैं. जब ये दोनों पाप ग्रह चंद्रमा और सूर्य को जकड़ते हैं तो इस प्रक्रिया को ग्रहण कहा जाता है. ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और दोनों ही ग्रह कमजोर पड़ जाते हैं. इसीलिए सूतक काल में शुभ कार्यों को न करने की सलाह दी जाती है.


वर्ष 2021 चंद्र ग्रहण
ज्योतिष गणना के अनुसार वर्ष 2021 में इस बार मात्र दो चंद्र ग्रहण लगने जा रहे हैं. जिसमे से साल का पहला चंद्र ग्रहण महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साल का प्रथम चंद्र ग्रहण 26 मई को लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार का चंद्र ग्रहण पूर्ण है लेकिन भारत में इसका प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि यह ग्रहण उपच्छाया होगा. जिस कारण यह चंद्र ग्रहण भारत में कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा, वर्ष 2021 का दूसरा ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा.


सूतक काल
चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल का विशेष महत्व माना गया है. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दौरान लगने वाले सूतक काल के समय में विभिन्नता है. चंद्र ग्रहण जब लगता है तो सूतक काल ग्रहण से 9 घंटे पूर्व लगता है. वहीं जब सूर्य ग्रहण लगता है तो सूतक काल 12 घंटे पहले लग जाता है.


सूतक काल में क्या नहीं करते
मान्यता है कि सूतक काल के दौरान मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं. भोजन आदि नहीं किया जाता है. सूतक काल में कुछ विशेष नियमों का पालन करने की पंरपरा है. सूतक काल में गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस दौरान भोजन करने से भी बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जब चंद्र ग्रहण लगता है तो चंद्रमा पर नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो ग्रहण के दौरान संपर्क में आने वाले लोगों को प्रभावित कर सकती


साल के पहले चंद्र ग्रहण में सूतक काल का महत्व
2021 में लगने जा रहे हैं पहले चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा, क्योंकि यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया ग्रहण है. इसलिए सूतक काल के नियम लागू नहीं होंगे. लेकिन फिर भी कुछ मामलो में नियमों का पालन करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए.


Shani Dev: शनि कब होगें वक्री? शनि वक्री होने से इन राशियों की बढ़ेंगी परेशानी, अभी से आरंभ कर दें उपाय


Makar Sankranti 2021: मकर राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन, शनि देव के साथ बना रहें पंच ग्रही योग, 12 राशियों का जानें राशिफल