Chandra Grahan 2021: नवंबर का महीना विशेष होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार नवंबर के माह में आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण की स्थिति को महत्वपूर्ण माना गया है. चंद्र ग्रहण जब लगता है तो माना जाता है कि इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. यानि मेष से मीन राशि तक के लोगों पर ग्रहण का असर पड़ता है. ग्रहण के दौरान कुछ विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.


शरद पूर्णिमा पर लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण
पंचांग के अनुसार 19 नवंबर 2021, मंगलवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस पूर्णिमा की तिथि को शरद पूर्णिमा, रास पूर्णिमा और कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस पूर्णिमा की तिथि को हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. इस दिन दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व भी बताया गया है. पंचांग के अनुसार इस दिन पूर्णिमा की तिथि 19 अक्टूबर 2021, मंगलवार को शाम 7 बजे से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2021, बुधवार को रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी. चंद्र ग्रहण् की स्थिति 19 नवंबर को बन रही है.


Sharad Purnima 2021: शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा का बन रहा है विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व


चंद्र ग्रहण कब लगता है
मान्यता के अनुसार पूर्णिमा की तिथि पर सूर्य और चंद्रमा की मध्य जब पृथ्वी आ जाती है. तो इसके चलते उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ने लगती है, जिससे चंद्रमा का छाया वाले भाग पर अंधेरा छा जाता है. इस स्थिति में जब चांद को देखते हैं तो वह भाग काला दिखाई पड़ता है. इस स्थिति को ही चंद्र ग्रहण कहा जाता है. चंद्र ग्रहण तीन प्रकार बताए गए हैं. पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण, दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण और तीसरा उपछाया चंद्र ग्रहण.


उपछाया चंद्र ग्रहण
19 नवंबर को लगने वाला ग्रहण, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्र ग्रहण को  उपछाया ग्रहण कहा जा रहा है. उपछाया चंद्र ग्रहण को पेनुमब्रल भी कहते हैं.


चंद्र ग्रहण का टाइम
19 नवंबर 2021 को लगभग प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर चंद्र ग्रहण लगेगा और शाम 05 बजकर 33 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा. इस चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल मान्य नहीं होगा. क्योंकि ये चंद्र ग्रहण पूर्ण नहीं है, उपछाया ग्रहण है. इसलिए सूतक के नियमों का पालन आवश्यक नहीं है.


यह भी पढ़ें: 
Shani Dev: शनि देव 11 अक्टूबर को बदल रहे हैं चाल, वक्री से होंगे मार्गी, इन राशियों पर होगा सबसे बड़ा असर


Sarva Pitru Amavasya 2021: अमावस्या कब है, जानें डेट और टाइम, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, पितृ होते हैं नाराज