Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण घटना है. इसका वैज्ञानिक महत्व होने के साथ ज्योतिषीय उपयोगिता भी है. वर्ष 2021 का दूसरा और अंतिम ग्रहण इस माह की 19 तारीख को लग रहा है. इस दौरान आमतौर पर शुभ कार्य पर पाबंदी होती है, लेकिन उपछाया होने के चलते सूतक मान्य नहीं होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार जब चंद्र ग्रहण लगता है तो इसका सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है. ऐसे में विशेषज्ञ ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.


26 मई, 2021 के बाद साल का दूसरा उपछाया चंद्रग्रहण 19 नवंबर लग रहा है जो भारत अमेरिका, आस्ट्रेलिया, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया और प्रशांत महासागर के कई भागों में दिखाई देगा. ज्योतिषियों के अनुसार उपछाया तब लगता है, जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आकर सूर्य की किरणों को चंद्रमा पर पड़ने से रोक लेती है, जिससे चांद के रंग और आकार में बदलाव आ जाता है. चंद्रमा पर पृथ्वी की वास्तविक छाया न पड़कर उसकी उपछाया ही पड़ती है, इससे प्रभाव कम होता है. इस बार चंद्र ग्रहण असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ पलों के लिए दिखाई देगा. ग्रहण 19 नंवबर की सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शाम 5 बजकर 33 मिनट तब रहेगा. यह ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा, ऐसे में वृषभ राशि के जातक सावधानियां बरतनी होगी. मेष, कन्या, तुला और धनु राशि पर भी चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहेगा. ग्रहण काल में कन्या राशि राशि वाले और जिनके भी चंद्रमा कमजोर और पीड़ित हैं. उन्हें शिव-चंद्रमा के मंत्र का जाप करना चाहिए. ग्रहण के बाद दूध, चावल अनाज का दान कर सकते हैं. जब ग्रहण शुरू हो रहा हो तो उस समय से पहले ही स्नान कर साधना करनी चाहिए और मोक्ष के बाद स्नान कर दान करना चाहिए.
 
राशियों पर ग्रहण का कुछ ऐसा असर होगा
मेष : आर्थिक संपन्नता आएगी, रुके हुए पैसे मिल सकते हैं.
वृष : धन हानि के कारण परेशानी बढ़ेगी. शारीरिक कष्ट संभव.
मिथुन : ग्रहण काल में बाहर निकलने से बचें, दुर्घटना हो सकती है.
कर्क : फिजूल खर्ची से धन की हानि होगी, फिजूलखर्ची रोकनी होगी.
सिंह : किसी शुभ सूचना के साथ ही लाभ और उन्नति का योग है.
कन्या : पहले से चल रहा रोग और कष्ट बढ़ सकता है. संयमित रहें.
तुला : चिंता के साथ ही संतान से परेशानी होगी. डॉक्टर से संपर्क में रहें.
वृश्चिक : काफी दिनों से चल रही परेशानी-आर्थिक तंगी राहत देगी.
धनु : शादी के योग के साथ शादीशुदा जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है.
मकर : पहले से बीमार हैं तो रोग में इजाफा होने के साथ चिंता बढ़ेगी.
कुंभ : घर में मेहमानों के आने से खर्च अधिक होगा. बचत की उपाय है.
मीन : कई वर्षों से चल रही काम की दिक्कत दूर होगी. नई योजनाएं बनाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इन्हें भी पढ़ें


चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान


कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग