Chandra Grahan 2021 Effects On Rashi: आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगने जा रहा है. माना जा रहा है करीब 580 साल बाद इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा. भारत में अरुणाचल प्रदेश और असम के लोग आंशिक चंद्र ग्रहण के अद्भुत नजारे को देख पायेंगे. देश के बाकी क्षेत्रों में उपच्छाया चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगने जा रहा है. जानिए किन राशि वालों पर इस ग्रहण का सबसे शुभ प्रभाव पड़ेगा.


तुला राशि: इस राशि वालों के लिए ग्रहण अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा. आपका भाग्योदय होगा. नौकरी मिलने के प्रबल आसार हैं. आर्थिक लाभ होगा. कार्यस्थल में आपके काम की सभी तारीफ करेंगे. नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं. बिजनेस वाले जातकों को मुनाफा मिल सकता है. रूके हुए काम इस दौरान पूरे होने की संभावना रहेगी. नए दोस्त बनेंगे. यात्रा से भी धन लाभ होने के आसार रहेंगे. कुल मिलाकर आपके लिए समय अच्छा है.


कुंभ राशि: इस राशि वालों पर भी ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ रहा है. नौकरी में प्रमोशन के आसार हैं. जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं उन्हें भी अच्छी नौकरी मिल सकती है. अन्य माध्यमों से भी धन प्राप्ति के आसार दिखाई दे रहे हैं. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी. घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. धन की बचत करने में सक्षम होंगे.


मीन राशि: इस राशि वालों के लिए भी चंद्र ग्रहण काफी अच्छा साबित होगा. आय में बढ़ोतरी के प्रबल आसार हैं. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. बिजनेस वाले जातकों को लाभ प्राप्त होगा. नये काम की शुरुआत कर सकते हैं. इस दौरान कोई अधूरी इच्छा पूरी होने के प्रबल आसार हैं.


इन राशि वालों की बढ़ सकती हैं परेशानी: ग्रहण वृषभ, सिंह, वृश्चिक राशि वालों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला साबित होगा. धन हानि की संभावना है. वाद-विवाद से दूर रहें. कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें.






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.