Chandra Grahan 2021: साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण है महत्वपूर्ण, वृष और वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान
Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2021) का प्रभाव मेष से मीन राशि तक देखा जाता है. इस बार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृष और वृश्चिक राशि वालों के लिए विशेष है.
Lunar Eclipse 2021: चंद्र ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है. चंद्र ग्रहण को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित है. चंद्र ग्रहण का संबंध समुद्र मंथन से भी जोड़कर देखा जाता है क्योंकि जब देवताओं और असुरों के मध्य समुद्र मंथन चल रहा था तो मंथन से अमृत कलश निकला. इस अमृत कलश से कुछ बूंदें पीने में स्वरभानु नाम का एक राक्षस सफल हो गया है लेकिन सूर्य और चंद्रमा ने इसकी तुरंत जानकारी भगवान विष्णु को दे दी.
भगवान विष्णु ने फौरन ही अपने सुदर्शन चक्र से स्वरभानु नाम के राक्षस का सिर धड़ से अलग कर दिया है. लेकिन अमृत की एक बंदू पी लेने के कारण वह अमर हो गया. ज्योतिष शास्त्र में सिर वाले हिस्से को राहु और धड़ को केतु माना गया है. चंद्रमा और सूर्य द्वारा भगवान विष्णु को जानकारी देने के कारण राहु और केतु समय-समय पर बदला लेते हैं. इसी कारण ग्रहण की स्थिति बनती है. पौराणिक कथा के अनुसार राहु और केतु जब चंद्रमा पर हमला करते हैं तब चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है.
चंद्र ग्रहण कब लगेगा 2021 (Lunar Eclipse 2021 in India)
वर्ष 2021 में 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगेगा. 19 नवंबर 2021 को लगने वाले चंद्र ग्रहण साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. इस वर्ष चार ग्रहण का योग बना हुआ है. इसलिए इस चंद्र ग्रहण को वर्ष 2021 का तीसरा ग्रहण भी कहा जा रहा है. वर्ष 2021 का आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगेगा.
चंद्र ग्रहण का समय (Lunar Eclipse 2021 Time)
19 नबंवर 2021 को चंद्र ग्रहण दोपहर लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर लगेगा. चंद्र ग्रहण का समापन शाम 05 बजकर 33 मिनट पर होगा.
चंद्र ग्रहण और सूतक काल (Sutak Kaal)
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण है. इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा.
चंद्र ग्रहण- राशिफल (Lunar Eclipse 2021 Horoscope)
वृष राशि (Taurus Horoscope)- चंद्र ग्रहण के दौरान वृषभ राशि वालों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लग रहा है. इसलिए इस दिन क्रोध, वाद विवाद और तनाव से बचने का प्रयास करें. इस दिन वाहन प्रयोग में भी सावधनी बरतें. राहु वृष राशि में गोचर कर रहा है. इसलिए वाणी दोष गलत कार्यों को करने से बचें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- केतु आपकी राशि में इस दिन विराजमान रहेगा. इस दिन किसी भी प्रकार का गलत कार्य न करें. धन का प्रयोग सोच समझकर करें. निवेश की स्थिति से बचें. अनावश्यक धन का खर्च न करें. गलत संगत और नशा आदि से दूर रहें.
Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के समय दो ग्रह अस्त रहेंगे, साल का आखिरी ग्रहण कब लग रहा है, जानें