Chandra Grahan 2021: साल के अंतिम चंद्र ग्रहण में इन मंत्रों के जाप से पाएं सभी निदान
Chandra Grahan 2021: ज्योतिष में चंद्र ग्रहण की घटनाओं की खास जगह है. इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को लग रहा है. आइए जानते हैं इस दौरान किन मंत्रों के जाप से मिलेगा मनचाहा लाभ
Chandra Grahan 2021: ज्योतिष में चंद्र ग्रहण को भले ही शुभ नहीं माना गया है. मगर ग्रहण का समय मंत्र सिद्ध के लिए सर्वश्रेष्ठ समझा जाता है. मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण काल में सिद्धि किए जाने वाले मंत्र का जप किया जा सकता है, जिसके लिए माला की भी जरूरत नहीं होती है. इस सिद्धि के लिए जाप का समय ही महत्वपूर्ण है. चंद्र की प्रसन्नता के लिए चंद्रमा से संबंधित हर तिथि को इन मंत्रों का जाप लाभप्रद होता है, लेकिन ग्रहण या हर पूर्णिमा को चंद्र मंत्र की एक माला का जाप व्यक्ति को मनचाहा परिणाम देती है. आइए जानते हैं ग्रहण के दौरान अलग-अलग प्रयोजन को सिद्ध करने वाले प्रमुख दस मंत्र.
ग्रहण में पढ़ें ये मंत्र
शत्रुओं से मुक्ति के लिए बगुलामुखी का मंत्र जाप करें.
1. ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:.
2. वाक् सिद्धि के लिए: ॐ ह्लीं दुं दुर्गाय: नम:.
3. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए तांत्रिक मंत्र : ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:.
4. नौकरी-व्यापार बढ़ाने के लिए : ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:.
5. मुकदमे जीतने के लिए: ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।। इसमें 'सर्वदुष्टानां' की जगह जिससे छुटकारा पाना हो उसका नाम लें।
6. ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः।
7. ॐ सों सोमाय नमः।
8. ॐ चं चंद्रमस्यै नम:
9. ॐ शीतांशु, विभांशु अमृतांशु नम:
10. ॐ ऐं क्लीं सौमाय नामाय नमः।
जाप का सही तरीका
कोई मंत्र तभी सफल होगा, जब इसे पढ़ने वाले के मन में पूरी श्रद्धा और विश्वास हो. किसी का बुरा करने की चाह के साथ कोई मंत्र लाभ नहीं दे सकता है. ग्रहण के वक्त मंत्र का जाप कर रहे हैं तो सामने खुशबूदार अगरबत्ती जला लें. मन एकाग्र होकर जप में लगाएं. नजदीक में कोई व्यवधान हो तो सबसे पहले उससे दूरी बना लें. चंद्रमा के कुछ सरल मंत्रों का विधिवत जाप आपको दिव्य फल दे सकता है, जीवन की सभी कठिनाइयां दूर होती हैं.
इन्हें भी पढ़ें
'चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग