Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण पर इन तीन राशियों को देना होगा विशेष ध्यान, धन और सेहत पर पड़ सकता है असर
Chandra Grahan in 2021 List in India: चंद्र ग्रहण 19 नबंवर 2021 को लगने जा रहा है. मेष से मीन राशि तक चंद्र ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा.
Chandra Grahan in 2021 List in India: चंद्र ग्रहण को प्रमुख खगोलीय घटनाओं में गिना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार ग्रहण की स्थिति तब बनती है जब पाप ग्रह राहु और केतु चंद्रमा को जकड़ लेते हैं. विज्ञान के अनुसार चंद्र ग्रहण की स्थिति तब बनती है जब पूर्णिमा की तिथि को सूर्य और चंद्रमा की मध्य पृथ्वी आ जाती है तो उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ने लगती है, जिससे चंद्रमा का छाया वाले भाग पर अंधेरा छा जाता है. इस स्थिति में जब चांद को देखते हैं तो वह भाग काला दिखाई पड़ता है. इस अवस्था को ही चंद्र ग्रहण कहते हैं. चंद्र ग्रहण के तीन प्रकार बताए गए हैं. इन्हें पूर्ण चंद्र ग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और उपछाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है.
पूर्ण चंद्र ग्रहण- जिस समय सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं और पृथ्वी की छाया जब चंद्रमा को पूरी तरह से ढक लेती है तब उस समय पूर्ण चंद्र ग्रहण होता है. पूर्ण चंद्र ग्रहण के होने पर चंद्रमा पूरी तरह से लाल दिखाई देता है. जिसे सुपर ब्लड मून भी कहा जाता है.
आंशिक चंद्र ग्रहण- इस प्रकार के चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया पूर्ण रूप से चंद्रमा पर न पड़कर केवल आंशिक रूप में पड़ती है.
उपछाया चंद्र ग्रहण- उपछाया चंद्र ग्रहण को पेनुमब्रल भी कहते हैं. क्योंकि इस प्रकार के ग्रहण में पृथ्वी के बीच या मध्य भाग की छाया (अंब्र) चंद्रमा पर नहीं पड़ती है बल्कि केवल पृथ्वी के बाहरी भाग (पेनंब्र) की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इस प्रकार के चंद्र ग्रहण में चंद्रमा धुंधला दिखाई देता है और चंद्रमा के आकार में कोई अंतर नहीं दिखाई देता है.
चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण का प्रभाव मेष से मीन राशि तक पड़ता है. इस वर्ष यानी 2021 में दो चंद्र ग्रहण का योग है. एक चंद्र ग्रहण लग चुका है. ये चंद्र ग्रहण बीते 26 मई 2021 को लगा था. 19 नबंवर 2021 को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव देखा जाएगा. कन्या, तुला और मकर राशि वालों के लिए ये ग्रहण क्या फल देगा. आइए जानते हैं-
- कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- चंद्र ग्रहण के दौरान कन्या राशि वालों को कुछ मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. धन के मामले में विशेष सतर्कता बरतें. प्रतिद्वंदी सक्रिय हो सकते हैं. परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. वाणी में दोष न आने दें. बड़ों का सम्मान करें.
- तुला राशि (Libra Horoscope)- चंद्र ग्रहण के समय आपकी राशि में बुध और मंगल की युति रहेगी. शिक्षा, जॉब और दांपत्य जीवन में दिक्कतें आ सकती है. मित्रों के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं. कर्ज लेने की स्थिति से बचें. मन और मस्तिष्क का संतुलन बनाने का प्रयास करें.
- मकर राशि (Capricorn Horoscope)- शनि देव, देव गुरु बृहस्पति के साथ इस दिन आपकी राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन गलत कार्यों को भूलकर भी न करें. नहीं तो हानि और अपयश दोनों ही भोगने पड़ सकते हैं. इसलिए दान आदि के कार्य कर सकते हैं. अहंकार और क्रोध से दूर रहें. परिश्रम करने वाले और विद्वान व्यक्ति का सम्मान करें.
यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल