Chandra Grahan 2021: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण का बहुत अधिक महत्व बताया जाता है. चंद्रग्रहण के दौरान किए गए उपाय भी बहुत अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं. खासतौर पर धन के लिए चंद्रग्रहण के बाद उपाय किए जाएं तो जल्द लाभ मिलते हैं. इसलिए चंद्रग्रहण के ठीक बाद धन आगमन के लिए ज्योतिष उपाय लागू करने चाहिए.  ज्‍योतिष के अनुसार यह ग्रहण वृष राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा, इसलिए वृष राशि वालों के लिए यह ग्रहण ठीक नहीं रहेगा. 


1. चंद्रग्रहण के दिन एक ताला लेकर उसे चंद्रमा की छाया में रख दें. अगले दिन सुबह ही उठकर उसे किसी मंदिर में रख आएं. मान्‍यता है कि ऐसा करने से जातकों की आर्थिक तंगी दूर होने के साथ सोई किस्मत भी जाग जाती है.


2. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर महालक्ष्मी को लाल पुष्प चढ़ाते हुए प्रार्थना करें कि वह घर-परिवार में आएं और बरकत के रूप में हमेशा वास करें. यह भी कहें कि कभी देवी रुष्ट ना हों और घर में कभी अपना अलक्ष्मी रूप ना दिखाएं.


3. कमल फूल पर कुमकुम लगाकर बहते पानी में डाल दें. ईश्वर से प्रार्थना करें कि फूल के साथ अपने घर-परिवार के सभी दुख, दर्द, संकट और दरिद्रता दूर हो जाए. घर में खुशियों का वास हो और किसी भी स्थिति में लक्ष्मी की कृपा दूर ना हो.


4. एक कटोरी आटा, एक कटोरी चावल, एक कटोरी काली उड़द दाल और कुछ पैसे हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करते हुए कहें कि हे प्रभु ये चंद्रग्रहण हमारे और परिवार के लिए शुभ फल वाला साबित हो. चंद्रग्रहण के अशुभ फल कभी ना सताएं.


5. परिवार सहित भगवान श्रीहरि और माता तुलसी (Tulsi Puja) के नामों का जयकारा लगाकर नामों और मंत्रों का श्रद्धासहित पाठ करें. मान्यता है कि यह बहुत सरल और कारगर उपाय है, इससे जल्द घर में धन आगमन के योग बनते हैं.


इन्हें भी पढ़ें : 


Chhath Puja 2021 Date: छठ पूजा कब है? जानिए नहाय खाय, खरना और सूर्य पूजन का शुभ मुहूर्त


Diwali Safai: दिवाली की सफाई में मिल जाएं अगर ये 5 चीजें तो समझिए मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा