Chandra Grahan 2022: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को लगने जा रहा है. यह इस साल का चौथा ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण भी है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई को लगा था. ज्योतिष की नजर में इस साल के आखिरी चंद्र ग्रहण को बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिषविद पंडित सुरेश श्रीमाली का कहना है कि इस चंद्र ग्रहण के मौके पर ग्रहों की विशेष स्थिति बन रही है.


आखिरी चंद्र ग्रहण 2022 पर ग्रहों की चाल


ज्योतिष की गणना के मुताबिक, इस चंद्र ग्रहण के दिन ग्रहों के सेनापति मंगल, न्यायाधिकारी शनि, ग्रहों के राजा सूर्य और क्रूर ग्रह राहु आमने-सामने होंगे तथा भारत की कुंडली में तुला राशि पर सूर्य, चंद्रमा, बुध और शुक्र की युति भी बन रही है. इसके अलावा, शनि कुंभ राशि में पंचम और मिथुन राशि में नवम भाव पर मंगल की युति बन रही है जो कि एक विनाशकारी योग का निर्माण कर रही है. ज्योतिषविदों के अनुसार, चंद्र ग्रहण के मौके पर यह संयोग बेहद अशुभ है.


शनि और मंगल के आमने-सामने होने की वजह से चंद्र ग्रहण के दिन षडाष्टक योग, नीचराज भंग और प्रीति योग भी बन रहा है. ये योग भी अशुभ फलदायक माने जाते हैं. चंद्र ग्रहण के समय मंगल और देवगुरू बृहस्पति वक्री अवस्था में रहेंगे. अर्थात उल्टी चाल से चलेंगे.


चंद्र ग्रहण 2022 का इन राशियों पर होगा बुरा प्रभाव 


साल के इस अंतिम चंद्र ग्रहण का मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों पर अशुभ असर पड़ेगा. इस लिए इन जातकों को चंद्र ग्रहण के दौरान काफी सतर्क रहने की जरूरत है. इन जातकों को सेहत, आर्थिक, करियर और कारोबार के क्षेत्रों में नुकसान की संभावना है.


आखिरी चंद्र ग्रहण का समय और सूतक काल


भारतीय समयानुसार, यह चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल मान्य होगा. इसका सूतक काल भारत में सुबह 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और शाम को ग्रहण समाप्त होने के साथ 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा.


यह भी पढ़ें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.