Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण वाले दिन इन राशियों पर रहेगा सूर्य का प्रकोप, बचने के लिए करें ये उपाय
Chandra Grahan 2022: 16 मई दिन सोमवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण पर सूर्य का प्रकोप मिथुन राशि, तुला राशि और वृश्चिक राशि वाले जातकों पर रहेगा.
Chandra Grahan 2022: साल 2022 में 16 मई दिन सोमवार को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ग्रहण के संबोधन से ही अशुभता का संकेत प्राप्त होता है. इसमें 9 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है. लेकिन इस बार भारत में सूतक नहीं लगेगा. चंद्र ग्रहण के पीछे एक पौराणिक मान्यता यह है कि जब भगवान विष्णु मोहिनी रूप लेकर देवताओं को अमृत पान करा रहे थे. तो राहु नाम के एक दैत्य ने चुपके से अमृत पान कर लिया था. जिसके बारे में सूर्य और चंद्र ने भगवान विष्णु से शिकायत की, इस पर भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से राहु की गर्दन काट दी. तब से राहु और केतु बारी बारी से सूर्य और चंद्रमा पर अपनी छाया रखकर उसके प्रकाश को धूमिल कर देते हैं.
इन राशियों पर रहेगा सूर्य का प्रकोप
मिथुन राशि
चंद्र ग्रहण के 1 दिन पहले सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से मिथुन राशि वाले जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इन्हें वाद विवाद की स्थिति से बचना चाहिए. अंतर कलह का वातावरण बन सकता है, जिससे मनमुटाव होने की संभावना है. अतः व्यापारिक गतिविधियों में अपनी वाणी पर संयम रखें और सूर्य देव की आराधना करें.
तुला राशि
सूर्य का राशि परिवर्तन का असर तुला राशि वाले जातकों पर भी पड़ेगा. तुला राशि वाले जातकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दिन लेन-देन से बचें. किसी को न तो उधार दे और न ही उधार लें. नए निवेश की बिल्कुल भी न सोचे. धन हानि की संभावना प्रबल है. सूर्य देव का ध्यान करें. और उनकी आराधना करें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों पर भी सूर्य के राशि परिवर्तन का असर देखने को मिलेगा दांपत्य जीवन में खटास आने की संभावना है. अपनी वाणी पर संयम रखें. लोगों से संबंध खराब होने के आसार प्रबल हैं.
Vastu Tips : घर कलह और तनाव को दूर करने के लिए करें ये उपाय, नेगेटिव एनर्जी होगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.