Chandra Grahan 2022: अगले सप्ताह लगेगा चंद्रग्रहण, जानें इस दौरान क्या करें क्या न करे?
Chandra Grahan 2022 date time: साल का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) अगले सप्ताह यानी 16 मई, सोमवार को होने जा रहा है.
Chandra Grahan 2022 date time: चंद्रग्रहण एक सामान्य खगोलीय घटना हैं जो समय-समय पर होती रहती हैं. इस बार यह अगले सप्ताह यानी 16 मई को लगने वाला है. चन्द्रग्रहण का हमारे देश में विशेष महत्व है क्योंकि यहां पर इस घटनाओं को ज्योतिष और धर्म की नजरिये से देखते है. जिस दिन यानी 16 मई को चन्द्रग्रहण लगेगा. उस दिन वैशाख पूर्णिमा (Vaishakha Purnima 2022) तिथि भी है. भारतीय समयानुसार, यह चंद्रग्रहण 16 मई की सुबह 07.58 से 11.58 बजे रहेगा. हालाँकि यह भारत में नहीं दिखाई देगा. फिर भी इस दौरान हमें कुछ कार्यों का करना चाहिए तथा कुछ कार्य वर्जित भी हैं.
चंद्र ग्रहण के दौरान ये कार्य जरूर करें
- चंद्रग्रहण के दौरान हमें अपने आराध्य देव का भजन करना चाहिए. तथा गायत्री मन्त्र का जाप करना चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दौरान दूध, दही, पनीर, अचार, फल और सब्जी आदि जैसे कई सामान में तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए. ताकि इस पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव न पड़े.
- चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद तुलसी युक्त पानी से स्नान करें.
- चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करके दान देना चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के समय मुंह में तुलसी का पत्ता डालकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान न करें ये काम
- चंद्र ग्रहण में भोजन नहीं करना चाहिए.
- चंद्रग्रहण काल में किसी नोकदार चीज जैसे सुई, कैंची, चाकू आदि का प्रयोग वर्जित है.
- चंद्रग्रहण काल में गुरुत्वाकर्षण बल ज्यादा होने के कारण गर्भवती महिलाओं को इसे नहीं देखना चाहिए. इससे उनके और शिशु के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.