16 May 2022 Chandra Grahan Time , Lunar Eclipse 2022 : पंचांग के अनुसार चंद्र 16 मई 2022 को वैशाख शुक्ल की पूर्णिमा तिथि पर लगने जा रहा है. 15 मई को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से पूर्णिमा की तिथि प्रारंभ होगी. पूर्णिमा की तिथि का समापन 16 मई को प्रात: 9 बजकर 45 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को सुबह 8:59 बजे से लेकर 10:23 बजे तक रहेगा. भारत में इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा.चंद्र ग्रहण से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें यहां दी जा रही हैं, जिन्हें जानना चाहिए-
- सूतका नहीं लगेगा- इस चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल मान्य नहीं है. सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा.
- पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं है- इस बार का चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं है. 16 मई को लगने जा रहे हैं चंद्र ग्रहण को उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है. उपच्छाया ग्रहण होने के कारण इसमें सूतक काल नहीं लगेगा.
- इन देशों में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण - यह ग्रहण यूरोप व अफ्रीका के कुछ हिस्सों के अलावा दक्षिण अमेरिका व उत्तरी अमेरिका के पूर्वी हिस्सों में देखा जा सकेगा.
- वृश्चिक राशि में चंद्र ग्रहण लग रहा है- इस साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है. इस कारण वृश्चिक राशि वालों को कुछ मानसिक तनाव हो सकता है.
- चंद्रमा है मन का कारक- ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. जिस व्यक्ति का चंद्रमा जन्म कुंडली में अच्छी स्थिति में होता है उसे चंद्रमा, हर प्रकार की सुख सुविधा प्रदान करते हैं. ऐसे लोग अधिक भावुक और संवेदनशील होते हैं.
- अशुभ चंद्रमा देता है परेशानी- चंद्रमा जब अशुभ होता है तो व्यक्ति के मन में बुरे विचार लाता है. ऐसे लोग बहुत जल्दी परेशान हो जाते हैं.
- भारत में नहीं दिखाई देगा साल का पहला चंद्र ग्रहण- चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए भारत के लोगों को इस ग्रहण को लेकर अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है.
- चंद्र ग्रहण के दिन शनि और गुरु की स्थिति- चंद्र ग्रहण के दौरान बड़े ग्रहों की स्थिति की बात करें तो देव गुरु बृहस्पति मीन राशि और शनि देव कुंभ राशि में रहेंगे.
- चंद्रमा का गोचर- चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पीड़ित हो जाता है, उसकी शक्ति कमजोर हो जाती है.
- राहु-केतु लगाते हैं ग्रहण- पौराणिक मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान राहु-केतु चंद्रमा को जकड़ लेते हैं. जिस कारण ग्रहण लगता है. इस दिन ये दोनों ग्रह शक्तिशाली माने जाते हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chandra Grahan 2022 : 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें राशिफल