(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandra Grahan Highlights: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में हुआ समाप्त, जानें अगले साल कब लगेगा ग्रहण
Chandra Grahan 2022 Time in India Highlights: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ये मेष राशि में लगा था. अब अगला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को लगेगा.
LIVE
Background
Chandra Grahan 2022 Highlights: चंद्र ग्रहण में सूर्य की परिक्रमा के दौरान सूर्य, पृथ्वी और चांद जब एक सीधी लाइन में आ जाते हैं और पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में होती है तो चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती हैं. भारतीय समयानुसार साल 2022 का चंद्र ग्रहण आज 8 नवंबर दिन मंगलवार और कार्तिक पूर्णिमा तिथि को करीब दोपहर 2:39 से शुरू हुआ था और सायं 6:19 बजे पर समाप्त हो गया. भारत में यह चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार आज शाम को 5.32 मिनट पर दिखाई देना शुरू हुआ और शाम 6.18 मिनट पर समाप्त हो गया.
चंद्र ग्रहण 2022 का सूतक काल
भारत में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा जिसके कारण ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. चंद्रग्रहण में सूतक काल ग्रहण के शुरू होने से 9 घंटे पहले लगेगा. पंचांग के मुताबिक, चंद्र ग्रहण दोपहर बाद 2:39 बजे से शुरू होगा और इसका सूतक काल सुबह 5 बजकर 53 मिनट से शुरू हो चुका है.
वहीँ भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह करीब 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और शाम को ग्रहण समाप्त होने के साथ 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. शाम 6:19 तक चंद्र ग्रहण का 39 मिनट का पर्व काल रहेगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान ना करें ये काम
चंद्र ग्रहण का सूतक शुरू हो चुका है. परंतु भारत में इसका सूतक काल 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा. इस लिए यह जान लें कि इस दौरान क्या न करें. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. ग्रहण काल में तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए. सूतक लगने से पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़ लें. सूतक काल या ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने और पीने से परहेज करना चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण और सूतक काल के दौरान विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. गर्भवती महिलाओं को किसी भी परिस्थिति में ग्रहण देखने से बचना चाहिए. ग्रहण के दौरान सोने से मना किया जाता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
2023 में कब लगेगा सूर्य ग्रहण ?
- साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 बृहस्पतिवार को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस लिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
- साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को पड़ेगा. यह ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण समाप्त, अगले साल कब लगेगा ग्रहण ?
साल 2023 में पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को लगेगा. इसके बाद इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को लगेगा.
ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम
चंद्र ग्रहण की समाप्ति पर स्वंय और घर का शुद्धिकरण करें. जल में गंगा जल डालकर स्नान करें. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के बाद पूरे घर को पानी में नमक डालकर धोना चाहिए. और घर के देवी-देवताओं को भी स्नान करवाएं. विधिवत पूजा पाठ करें. चंद्र ग्रहण के बाद दान का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इसकी समाप्ति पर चंद्रमा से संबंधित सफेद चीजें जैसे - चावल, दही, मोती, वस्त, दूध, मिठाई, आदि का दान करना चाहिए.
गुवाहाटी में दिखी चंद्र ग्रहण की तस्वीर
असम की राजधानी गुवाहाटी में दिखा चंद्र ग्रहण
Assam | Visuals of India's last #LunarEclipse of the year, from Guwahati pic.twitter.com/XLtUBDwjlM
— ANI (@ANI) November 8, 2022
ग्रहण के समय न करें ये गलती
चंद्र ग्रहण के समय भोजन बनाना और खाना दोनों ही निषेध है. पूजा-पाठ न करें. गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें. धारदार चीजें जैसे चाकू, कैंची, सुई का उपयोग न करें. पेड़ पौधों को स्पर्श न करें.