Chandra Grahan Highlights: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में हुआ समाप्त, जानें अगले साल कब लगेगा ग्रहण
Chandra Grahan 2022 Time in India Highlights: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ये मेष राशि में लगा था. अब अगला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को लगेगा.
LIVE

Background
2023 में कब लगेगा सूर्य ग्रहण ?
- साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 बृहस्पतिवार को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस लिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
- साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को पड़ेगा. यह ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण समाप्त, अगले साल कब लगेगा ग्रहण ?
साल 2023 में पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को लगेगा. इसके बाद इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को लगेगा.
ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम
चंद्र ग्रहण की समाप्ति पर स्वंय और घर का शुद्धिकरण करें. जल में गंगा जल डालकर स्नान करें. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के बाद पूरे घर को पानी में नमक डालकर धोना चाहिए. और घर के देवी-देवताओं को भी स्नान करवाएं. विधिवत पूजा पाठ करें. चंद्र ग्रहण के बाद दान का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इसकी समाप्ति पर चंद्रमा से संबंधित सफेद चीजें जैसे - चावल, दही, मोती, वस्त, दूध, मिठाई, आदि का दान करना चाहिए.
गुवाहाटी में दिखी चंद्र ग्रहण की तस्वीर
असम की राजधानी गुवाहाटी में दिखा चंद्र ग्रहण
Assam | Visuals of India's last #LunarEclipse of the year, from Guwahati pic.twitter.com/XLtUBDwjlM
— ANI (@ANI) November 8, 2022
ग्रहण के समय न करें ये गलती
चंद्र ग्रहण के समय भोजन बनाना और खाना दोनों ही निषेध है. पूजा-पाठ न करें. गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें. धारदार चीजें जैसे चाकू, कैंची, सुई का उपयोग न करें. पेड़ पौधों को स्पर्श न करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

