Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के साथ सूर्य-मंगल की चाल भी बदली, इस राशि वाले हो जाएं सतर्क
Chandra Grahan: 16 मई को चंद्र ग्रहण के साथ-साथ सूर्य और मंगल भी अपनी राशि में परिवर्तन कर रहे हैं. इसका असर कुछ राशियों पर पड़ेगा.
![Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के साथ सूर्य-मंगल की चाल भी बदली, इस राशि वाले हो जाएं सतर्क chandra grahan 2022 lunar eclipse along with surya and mangal gochar could be dangerous Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के साथ सूर्य-मंगल की चाल भी बदली, इस राशि वाले हो जाएं सतर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/6a2a5d2972cfba8baf116f79027b2a03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandra Grahan 16 May 2022 in India: आज का दिन बेहद खास है. इस दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है और इसी दिन भगवान विष्णु के नवें अवतार महात्मा बुद्ध का जन्मदिन भी है. चंद्रग्रहण सुबह 7:02 से दोपहर 12:20 तक रहेगा. विभिन्न ग्रह समय समय पर अपनी राशियों में परिवर्तन करते रहते हैं. इस समय ग्रहों की चाल सामान्य बिल्कुल नहीं है. सूर्य 15 मई से ही वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं. ग्रहण के अगले दिन यानी 17 मई से मंगल मीन राशि में गोचर करेंगे. इस तरह मुख्य राशियों का गोचर जनमानस पर खास असर डालने वाला है. चंद्रग्रहण का और मंगल एवं सूर्य की बदली चाल का असर इन तीन राशियों पर विशेष तौर पर देखने को मिलेगा. इस लिए इन्हें तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए.
वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों पर 15 मई से ही संकट के बादल छा गए हैं. क्योंकि सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. यह समय इनके लिए अनुकूल नहीं है. 16 मई को चंद्रग्रहण भी है. इन्हें घर परिवार में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक हानि का योग है. वाणी पर संयम रखें. यात्रा करने से बचें.
तुला राशि
चंद्र ग्रहण और सूर्य और मंगल की बदली चाल का असर तुला राशि वालों पर भी पड़ेगा. इस समय तुला राशि वाले लोगों को किसी भी अनावश्यक कार्य को करने से बचना चाहिए. इन्हें अति उत्साह में आकर किसी नए कार्य को प्रारंभ करने से बचना चाहिए. नए निवेश में हानि की संभावना है. अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से समझें और प्राथमिकता के अनुसार कार्य करें.
मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. इन्हें नौकरी या व्यापार संबंधी किसी भी यात्रा से बचना चाहिए. स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. अपने खानपान को लेकर सचेत रहें. इनके लिए स्थान परिवर्तन का भी योग है. अतः अपने आप पर संयम रखें, सतर्क रहें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)