Chandra Grahan 2022: बुद्ध पूर्णिमा पर लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें टाइमिंग, सूतक काल और अन्य बातें
Chandra Grahan 2022: इस साल का पहला चन्द्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा पर लगेगा.
First Lunar Eclipse on Buddha Purnima: साल के पहले सूर्य ग्रहण के बाद अब पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर लगेगा. बुद्ध पूर्णिमा हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, 16 मई को वैशाख पूर्णिमा की तिथि, विशाखा नक्षत्र है और चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा. यह चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा का पर्व चंद्रग्रहण परिघ योग में मनाया जायेगा. हिंदू धार्मिक मान्यताओं में चन्द्र ग्रहण का विशेष महत्व है. बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा और चन्द्रग्रहण पर पवित्र नदियों में स्नान, दान और ध्यान करने का हिन्दू धर्म शास्त्रों में विशेष महत्व होता है.
कब लगेगा पहला चंद्र ग्रहण 2022?
साल का पहला चन्द्रग्रहण 16 मई 2022 को लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह चंद्रग्रहण 16 मई की सुबह 08 बजकर 59 मिनट से सुबह 10 बजकर 23 मिनट रहेगा. यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
पहले चंद्र ग्रहण का सूतककाल मान्य नहीं होगा
साल 2022 का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने के 9 घंटा पहले से लग जाता है. सूतक काल में कोई शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है.
पहला चंद्र ग्रहण यहां पर दिखाई देगा
भारत में इस चंद्र ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में दिखाई देगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.