Chandra Grahan 2022: काफी दिनों से बिजनेस में हो रहा है नुकसान, तो चंद्र ग्रहण पर करें ये उपाय
Chandra Grahan 2022: 16 मई का चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा पर विशाखा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में लगेगा. व्यापार में तरक्की के लिए इस अवसर लाभ उठायें.
![Chandra Grahan 2022: काफी दिनों से बिजनेस में हो रहा है नुकसान, तो चंद्र ग्रहण पर करें ये उपाय chandra grahan 2022 promotion in business do upay measures on first lunar eclipse get more profits Chandra Grahan 2022: काफी दिनों से बिजनेस में हो रहा है नुकसान, तो चंद्र ग्रहण पर करें ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/54f3ce224196d83e59cb9b02230c27d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandra Grahan 16 May 2022: ज्योतिष विदों के अनुसार 16 मई को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण ऐसे ग्रह-नक्षत्रों के संयोग में लग रहा है जिसके कारण यह बहुत ही प्रभावशाली बन गया है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस चंद्र ग्रहण के दौरान किए गए छोटे से छोटा उपाय भी बहुत अधिक प्रभावशाली होंगे. ये छोटे –छोटे उपाय भी व्यक्ति के जीवन में बहुत कारगर साबित होंगे. कहा जाता है कि धन प्राप्ति के लिए ये छोटे उपाय चंद्र ग्रहण के बाद किये जाएँ तो इसका लाभ जल्द ही प्राप्त होता है. ऐसे में 16 मई को चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद ये उपाय धन आगमन के लिए अति उत्तम होंगे. ज्योतिष शास्त्र में उल्लिखित इन उपायों को करने से प्राप्त होने वाले धन से घर में बरकत आती है.
इस चंद्र ग्रहण का सभी जातकों पर असर दिखाई देगा. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से ये माना जा रहा है कि इस चंद्र ग्रहण की मदद से न केवल आप अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकेंगे बल्कि इससे आपको बेसुमार धन लाभ भी हो सकता है.
ऐसे करें उपाय:
चंद्र ग्रहण के पहले स्नान करके सफ़ेद या लाल वस्त्र धारण करें. इसके बाद घर में किसी साफ़ स्थान पर आसन लगाकर बैठ जाएँ. चंद्र ग्रहण लगेते ही चमेली के तेल का दीपक जलाएं. तत्पश्चात दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाएं हाथ में 5 गोमती चक्र लेकर “ॐ क्रीं कालिके स्वाहा ॐ” मंत्र का जाप करें. जाप के दौरान मां भगवती काली और भगवान शिव का स्मरण करते रहें. जाप एक माले का होना चाहिए. जाप खत्म होने के बाद गोमती चक्रों को एक डिब्बे में रख दें.
अब पुनः बाएं हाथ में 5 हकीक के दाने, 5 मूंग के दाने लें. अब पुनः एक माले का जाप उसी मन्त्र से करें. इस बार भी जाप के दौरान मां भगवती काली और भगवान शिव का स्मरण करते रहें. जाप खत्म होने के बाद इसे भी उसी डिब्बे में रख दें. अब इस डिब्बे को सिंदूर से भर दें तथा अब चमेली के तेल का दीपक बुझादें और उस तेल को उसी डिब्बे में डाल दें. ग्रहण खत्म हने के बाद इस डिब्बे को ऑफिस या दूकान में पूजा स्थल पर रखें . अति शीघ्र इसका चमत्कार दिखाई देगा,
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)