Chandra Grahan 2022 in India: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वर्ष 2022 का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई, दिन सोमवार को लगेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि है. बौद्ध धर्म से सम्बंधित ऐतिहासिक ग्रंथों के मुताविक, वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. इस लिए इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. अर्थात वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा और साल का पहला चंद्र ग्रहण तीनों एक साथ होगा.
क्या यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा? दूर करें सारा संशय
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस लिए इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा, क्योंकि ग्रहण का सूतक काल वहीं मान्य होता है जहां (जिस देश में) ग्रहण दिखाई देता है. यह चंद्रग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण की प्रकृति का होगा. वर्ष 2022 का पहला चंद्रग्रहण दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में दिखाई देगा.
कब लगेगा पहला चंद्र ग्रहण 2022?
साल का पहला चन्द्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 16 मई की सुबह 08 बजकर 59 मिनट से सुबह 10 बजकर 23 मिनट रहेगा. यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
चंद्र ग्रहण का प्रभाव
वैसे तो यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में इसका कोई ख़ास प्रभाव भारत पर नही पड़ेगा. फिर भी लोगों को चंद्रग्रहण के दौरान निम्नलिखित सावधानी बरतनी चाहिए.
- चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करके दान देना चाहिए.
- यदि गंगा स्नान संभव न हो तो नहाते समय पानी में 2-4 बूंद गंगा जल डाल देना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान किसी भी नुकीली चाजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को कोई सिलाई –बुनाई नहीं करनी चाहिए और नहीं किसी धारदार चीज का इस्तेमाल करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.