Chandra Grahan 2023: ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन इसके ज्योतिषिय और धार्मिक मान्यताएं भी हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था और अब साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण के दिन और समय को लेकर कुछ लोग दुविधा की स्थिति में हैं. आइए जानते हैं कि साल का पहला चंद्र ग्रहण आखिर किस दिन लग रहा है.


किस दिन लगेगा चंद्र ग्रहण? 


साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लग रहा है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. यह ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और मध्यरात्रि 1 बजकर 2 मिनट पर खत्म होगा. यह चंद्र ग्रहण लगभग 4 घंटे 15 मिनट तक रहेगा. 5 मई को लगने वाला यह ग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा जिसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा. 



चंद्र ग्रहण में बरतें ये सावधानियां


चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ खाने-पीने से बचना चाहिए. सनातन धर्म में हर तरह के ग्रहण को अशुभ माना गया है. यही वजह है कि ग्रहण के दौरान भोजन करने की सख्‍त मनाही है. माना जाता है कि ग्रहण के समय किसी दूसरे व्‍यक्ति का भोजन करने से मनुष्‍य के सारे पुण्‍य नष्‍ट हो जाते हैं. हालांकि बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को ग्रहण के समय खाने-पीने में छूट दी गई है.


चंद्र ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस समय किसी भी चीज की खरीदारी से भी बचना चाहिए. चंद्र ग्रहण में भोजन नहीं पकाना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान विशेष सावधान रहना चाहिए. आपको किसी भी तेजधार या नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों नहीं छूना चाहिए. ग्रहण के दौरान चंद्रमा को नंगी आखों से देखने से बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें


12 साल बाद चंद्र ग्रहण पर बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन राशि वालों को होगा बंपर लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.