Chandra Grahan 2023: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण, शुक्रवार 5 मई 2023 को पड़ेगा. इससे पहले सूर्य ग्रहण अप्रैल के महीने में पड़ चुका है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा ग्रसित हो जाता है जिसका असर हर किसी की मानसिक स्थिति पर पड़ता है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण 5 मई की रात में 8 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. कुल 4 घंटे 18 मिनट तक चलने वाला ये ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा.
ग्रहण के पहले सूतक काल शुरु हो जाता है. हालांकि ग्रहण का प्रभाव भारत में ना होने की वजह से सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा. ग्रहण का असर भारत में नहीं होगा लेकिन धार्मिक और पौराणिक बातों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिलाओं को इस दिन सावधानी बरतने की जरूरत है. सावधानी रखेंगे तो आप स्वस्थ्य और सेहत मंद रहेंगे. साथ ही आपका बच्चा भी स्वस्थ्य रहेगा. तो आप इस दिन बिना कुछ सोचे समझे पूरी तरह से सावधानी बरतें.
- गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय सोए नहीं, ग्रहण के समय सीधा बैठे रहें.
- गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय तेज धार वाली चीजों का इस्तेमाल ना करें.
- गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय खाना बनाने और खाना खाने से परहेज करें.
- ज्यादा भूख लगने पर आप फल का सेवन कर सकते हैं.
सूतक काल ना लगने की वजह से यहां पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्यों पर रोक नहीं लगेगी. चंद्र ग्रहण के दौरान भी सारे शुभ कार्य किए जा सकेंगे. इस दिन मंदिरों के कपाट भी खुले रहेंगे. मंदिर के दर्शन भी आसानी से किए जा सकते हैं.
Lakshmi ji: मां लक्ष्मी की चाहते हैं विशेष कृपा तो घर पर न करें ये गलत काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.