Chandra Grahan 2023 Date: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व होता है. इसका प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं में चंद्र ग्रहण को एक अशुभ घटना माना जाता है क्योंकि इस दौरान चंद्रमा ग्रसित हो जाता है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के दौरान राहु सूर्य और चंद्रमा को ग्रसित कर लेता है जिसकी वजह से ग्रहण लगता है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण कल यानी 5 मई को लगने जा रहा है. यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत अशुभ रहने वाला है. इन राशि के लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं साल के पहले चंद्र ग्रहण का किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है-
मेष- मेष राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस अवधि में उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. ग्रहण काल के दौरान आपका मन अशांत रहने की आशंका है. हो सकता है कि इसकी वजह से आप कोई गलत निर्णय भी ले लें. इसके अलावा इस समय में आपके आर्थिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
वृषभ- चंद्र ग्रहण के समय में वृषभ राशि के जातकों को कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन राशि के लोगों को इस अवधि में विवादों से बचने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही जातकों को पारिवारिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इसकी वजह से आपके मन में अशांति आ सकती है जिसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ सकता है.
कर्क- इस ग्रहण के प्रभाव से कर्क राशि वालों की सेहत बिगड़ सकती है. इन राशि के लोगों को सेहत के प्रति काफी सतर्क रहने की जरूरत होगी. आपको नौकरी के क्षेत्र में भी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. कर्क राशि के जातकों को ग्रहण काल के दौरान भगवान शिव की पूजा करने की सलाह दी जाती है.
सिंह- चंद्र ग्रहण के दौरान सिंह राशि के लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. इस राशि के जातकों को छोटे से छोटे निर्णय लेने के लिए भी सतर्कता बरतनी होगी. इस समय आपकी जारी भी लापरवाही से भारी नुकसान होने की आशंका है. इसके अलावा आपको अपने परिवार का भी विशेष ख्याल रखना होगा. इस राशि के लोगों को अपने परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों का विशेष ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें
12 साल बाद चंद्र ग्रहण पर बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन राशि वालों को होगा बंपर लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.