Chandra Grahan 2023: साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 को लगने जा रहा है. यह ग्रहण 5 मई की रात में 8 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. इस बार चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए बुरे परिणाम लेकर आने वाला है. कुछ राशियों पर इसका बुरा असर जरुर पड़ेगा. जानते हैं कौन सी वो राशियां जिनको सावधान रहने की जरुरत है.


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण बुरा प्रभाव डाल सकता है. मेष राशि वाले अपने सभी कार्यों को सोच समझ कर समझदारी से करें. कोई भी जरुरी निर्णय जल्दबाजी में न लें. विचार विमर्श करके , सभी बातों को ध्यान में रख कर , बड़े से सलाह करके ही अपने कार्यों को अंजाम दें.



वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण बुरा असर डाल सकता है. आप किसी अनजान इंसान के साथ वाद-विवाद में फंस सकते हैं. इस बाद का ध्यान रखें और बेकार के विवाद में फंसने से बचे. वाद-विवाद की स्थिति की बात करें तो आपको अपने आप को इस सभी चीजों से दूर रखना होगा. फैमली वालों के साथ भी विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण बुरा परिणाम ला सकता है. आपको अपनी सेहत और स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत है. सेहत के मामले में बिलकुल भी लापरवाही ना बरतें. अपना ख्याल रखें. नौकरी पेशा लोगों को भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण दुखद सूचना लेकर आ सकता है. आपको किसी भी चीज को लेकर अप्रिय सूचना मिल सकती है. आप कोई भी जरुरी निर्णय जल्दबाजी में न लें. विचार विमर्श करके , सभी बातों को ध्यान में रख कर


तुला राशि (Libra)
साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में ही लगने जा रहा है. तुला राशि वालों को सावधान रहने की जरुरत है. तुला राशि के जातक कुछ समस्याओं से जूझ सकते हैं. वाद-विवाद में ना फंसे.अपनी सेहत का ध्यान रखें , सावधानी बरतें.


Mohini ekdashi 2023: मोहिनी एकादशी आने वाली है, ये व्रत दूर करता है दुख और दरिद्रता, बस न करें ये गलती


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.