Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Lunar Eclipse 2023 Time in India: 28 अक्टूबर को साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन मेष राशि में लगेगा. कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.
![Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा Chandra grahan 2023 the last lunar eclipse of the year will be lucky for these zodiac signs Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/dc2fd12e5a52433d6ef4c476ee5a35501697003106694499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandra Grahan 2023 Date: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर एक साल में सूर्य और चंद्र ग्रहण जरूर पड़ते हैं. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटनाएं है. जब सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है और चंद्रमा को अपनी छाया से ढक लेती है तब चंद्रमा का कुछ भाग लुप्त हो जाता है. चंद्रमा का ये भाग पृथ्वी की छाया के कारण स्पष्ट दिखाई नहीं देता, इस खगोलीय घटना को ही चंद्र ग्रहण कहते हैं. जब-जब सूर्य या चंद्र ग्रहण पड़ता है तब-तब इसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर जरूर पड़ता है.
इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा की रात को लग रहा है. यह ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 29 अक्टूबर की रात 3 बजकर 36 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण के ठीक 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू होगा. इस दौरान सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए जाएंगे. सूतक के दौरान किसी भी तरह की पूजा और अनुष्ठान नहीं किए जाते हैं. चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 3:15 मिनट से शुरु हो जाएगा.
भारत में दिखाई देगा ग्रहण
28 अक्टूबर को लगने वाला यह ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह भारत में भी दिखाई देगा और इसलिए इसका सूतक काल भी माना जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका के अधिकतर हिस्सों में और हिंद महासागर, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी बरते की जरूरत होगी.
इस राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण
28 अक्तूबर को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. ग्रहण के दौरान चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे. चंद्रमा के मेष राशि में रहने के साथ इस राशि में पहले से ही गुरु और राहु ग्रह उपस्थिति होंगे.
चंद्र ग्रहण से इन राशियों को होगा फायदा
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ते हैं. 28 अक्तूबर 2023 को लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु और मकर वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. यह ग्रहण इन राशि के जातकों को बहुत लाभ पहुंचाने वाला है. इन राशि के लोगों के सारे रुके हुए काम जल्द ही पूरे हो जाएंगे. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. अचानक से धन लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कई उपलब्धियां प्राप्त होगी. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे.
ये भी पढ़ें
नवरात्रि में जरूर आजमाएं लौंग के ये टोटके, बड़ी से बड़ी परेशानी हो जाएगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)