(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandra Grahan 2023 Time: जल्द लगने वाला है चंद्र ग्रहण, दिल्ली, नोएडा और पटना में कब देगा दिखाई? जानें सूतक काल का समय
Chandra Grahan 2023 Time in India: 29 अक्टूबर को साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. जानते हैं कि यह ग्रहण भारत के प्रमुख शहरों में कब दिखाई देगा.
Lunar Eclipse 2023: चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसे लेकर सभी लोगों में जिज्ञासा रहती है. यह दिखने में भी बहुत खूबसूरत लगता है. सूर्य ग्रहण की तरह चंद्र ग्रहण का भी ज्योतिष में विशेष महत्व होता है. चंद्र ग्रहण को आध्यात्मिक, पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा.
क्या होता है चंद्रग्रहण
चंद्रमा पृथ्वी का एक उपग्रह है जो पृथ्वी का चक्कर लगाता है. एक समय ऐसा जाता है कि जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक रेखा में आ जाते हैं. इस स्थिति में पृथ्वी की छाया से चंद्रमा पूरी तरह से ढक जाता है और सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए चंद्रमा पर नहीं पहुंच पाता और अंधेरा लगने होने लगता है. इस स्थिति को ही चंद्र ग्रहण कहा जाता है. चंद्र ग्रहण तीन प्रकार का होता है, पूर्ण, आंशिक और उपच्छाया चंद्र ग्रहण. 28 अक्टूबर को लगने वाला ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा.
दिल्ली, नोएडा और पटना में कब देगा दिखाई
भारत में लगने वाला यह चंद्र ग्रहण 28/29 अक्टूबर की मध्य रात्रि 01:05 बजे से होगा और 02:24 बजे तक रहेगा. दिल्ली, नोएडा और पटना में यह ग्रहण 01:06 बजे से 02:22 मिनट तक रहेगा. अधिकतम ग्रहण के दौरान चन्द्रमा का लगभग 12 फीसदी भाग पृथ्वी की उपच्छाया से छिप जाएगा. यह चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. भारत के अलावा यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर एवं अन्य जगहों पर भी दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल
चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के लगभग 9 घंटे पूर्व शुरू होता है और यह चंद्र ग्रहण की समाप्ति के साथ ही खत्म होता है. इस अवधि के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है क्योंकि इस अवधि में शुभ कार्य करना वर्जित होता है. इस दौरान किसी भी तरह का पूजा-पाठ नहीं किया जाता है. यह ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा इसलिए, इसका सूतक काल भी माना जाएगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल सभी शहरों में 28 अक्टूबर को दोपहर 02:52 मिनट पर शुरु हो जाएगा.
सूतक काल के दौरान ना करें ये काम
सूतक काल के दौरान किसी भी तरह की पूजा-पाठ नहीं की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल के समय पृथ्वी का वातावरण दूषित हो जाता है. सूतक के अशुभ दोषों से सुरक्षित रहने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इस दौरान ना तो भोजन बनाना चाहिए और ना ही इसे ग्रहण करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में बाहर नहीं निकलना चाहिए और ना ही इस दौरान किसी धारदार चीज का इस्तेमाल करना चाहिए. माना जाता है कि इससे होने वाले बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें
28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब से कब तक देखा जा सकेगा ग्रहण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.