Lunar Eclipse 2024: चंद्र ग्रहण और सूर्य दोनों खगोलीय घटनाएं हैं जो चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती हैं. चंद्र ग्रहण का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा माना गया है. ऐसे में जब भी चंद्र ग्रहण पड़ता है तो सबको यह लगता है कि इसका कोई ना कोई बुरा प्रभाव हम सभी पर पड़ने वाला है जबकि हमेशा ऐसा नहीं होता. वास्तव में हर ग्रहण प्रभावशाली भी नहीं माना जाता है. ऐसा ही एक चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगने वाला है.


होली के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan Date 2024)



चंद्र ग्रहण की यह घटना होली के दिन होने वाली है. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को यह चंद्र ग्रहण लगने वाला है लेकिन यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई ना देने के कारण भारत में इसका कोई प्रभाव भी नहीं माना जाएगा और ना ही इसका कोई सूतक काल होगा.


चंद्र ग्रहण का वैज्ञानिक महत्व भी है और इसीलिए दुनिया भर के वैज्ञानिक चंद्र ग्रहण पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं. इस चंद्र ग्रहण पर न केवल चंद्रमा केतु से पीड़ित होगा बल्कि सूर्य और बुध ग्रह भी राहु के प्रभाव में होंगे तथा मंगल और शनि भी साथ होंगे. 


अच्छी बात यह है कि यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसे पूर्ण और सैद्धांतिक रूप से चंद्रग्रहण की मानता नहीं दी गई है और यही वजह है कि इस चंद्र ग्रहण का कोई सूतक मान्य नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई नहीं देगा लेकिन भारतीय समय के अनुसार यह 25 मार्च 2024 को प्रातः 10:24 से शुरू होकर दोपहर 3 मिनट पर समाप्त होगा.


यह चंद्र ग्रहण बेल्जियम, फ्रांस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे का दक्षिण भाग, हॉलैंड, स्विट्जरलैंड, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और जापान में दिखाई दे सकता है. यह चंद्र ग्रहण सोमवार के दिन लगेगा. यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में मुख्य प्रभाव दिखाएगा. 


हर चंद्र ग्रहण सभी राशियों पर प्रभाव देने में सक्षम होता है. वह किसी के लिए सकारात्मक भी हो सकता है और किसी के लिए नकारात्मक भी. जानते हैं कि इस बार होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए परेशानी जनक हो सकता है:


इन राशियों के लिए मुश्किल भरा रहेगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan Effects)



  • मिथुन राशि के जातकों को करियर में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है. किसी से कहा सुनी होने और वर्कप्लेस पर किसी से झगड़ा होने की नौबत‌आ सकती है. आपकी सामाजिक छवि पर दाग लगने की संभावना भी बन सकती है. परिवार में अशांति आपको परेशान करती रहेगी. ऐसे में आपको चंद्रग्रहण से संबंधित विशेष दान करना चाहिए.

  • सिंह राशि के जातकों को इस ग्रहण के प्रभाव से सेहत से जुड़ी समस्याएं ज्यादा परेशान कर सकती हैं. आपके खर्च भी जरूरत से ज्यादा हो जाएंगे, जो आपको बार-बार पीड़ा देते रहेंगे. ऐसी स्थिति से बचने के लिए सेहत का भी ध्यान रखें और खर्चों को नियंत्रण में रखें. किसी से उधार लेने और देने से बचें.

  • कन्या राशि के जातकों पर इस ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए आपको कोई भी बड़ी डिसीजन मेकिंग करने से बचना चाहिए. कार्यों में व्यवधान आएंगे. रुके हुए काम आपको परेशान करेंगे और चलते हुए काम अटक सकते हैं. सेहत में गिरावट होगी. आपसी संबंधों में समस्या होने से आप परेशान हो सकते हैं. व्यापार में उतार-चढ़ाव परेशानी का कारण बन सकता है.

  • वृश्चिक राशि के जातकों को सावधानी रखनी पड़ेगी. आपके जीवन में कुछ नई चुनौतियां आ सकती हैं, जिन पर आपको ध्यान देना होगा. हर काम को पूरा करने के लिए आपके दृढ़ निश्चय की आवश्यकता पड़ेगी. आपको ज्यादा क्रोध और झगड़ा करने से बचना चाहिए. वाहन चलाने में भी सावधानी रखेंगे तो बढ़िया होगा


ये भी पढ़ें


इन राशियों पर रहती है मां लक्ष्‍मी की खास कृपा, जीवन में कभी भी नहीं होती धन की कमी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.