Chandra Grahan 2024 in India: ब्रह्मांड में कई भौगोलिक घटनाएं होती हैं, जिसमें ग्रहण लगना भी एक है. भौगोलिक, ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024) और चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2024) की घटना को बहुत ही खास माना जाता है. इस साल यानी 2024 में पहला चंद्र ग्रहण होली (Holi 2024) के दिन लगेगा. आइये जानते हैं क्या इस ग्रहण को भारत में देखा जाएगा या नहीं और ग्रहण कितने से कितने बजे तक रहेगा.


कैसे लगता है चंद्रमा को ग्रहण


भौगोलिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच से गुजरती है. इससे चंद्रमा की सतह पर छाया नजर आने लगती है. लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण लगने का कारण समुद्र मंथन की कथा से जुड़ा है. बता दें कि चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही लगता है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भी फाल्गुन पूर्णिमा (Falgun Purnima) के दिन लग रह है. लेकिन यह उपच्छाया ग्रहण होगा.


क्या होता है उपच्छाया चंद्र ग्रहण


चंद्रमा को ग्रहण कैसे लगता है यह जानने के बाद जानते हैं आखिर उपच्छाया (Penumbra) ग्रहण क्या होता है. दरअसल उपच्छाया ग्रहण वह होता है, जिसमें चंद्रमा उपच्छाया के संपर्क में आए बगैर पृथ्वी के उपच्छाया शंकु में पूरी तरह समा जाता है. यानी 25 मार्च को लगने वाला ग्रहण वास्तविक चंद्र ग्रहण नहीं है. यह चंद्र ग्रहण की ऐसी स्थिति होगी, जिसमें पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर न पड़कर उसकी उपछाया पर पड़ती है. इसमें चंद्रमा धुंधला सा हो जाता है और मटमैला रंग का हो जाता है.


भारत में कब दिखेगा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2024 in India)


25 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का पहला ग्रहण है. साथ ही इस दिन होली भी है. ऐसे में सभी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर भारत में चंद्र ग्रहण कब दिखाई देगा. लेकिन आपको बता दें कि इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि यूरोप, उत्तर और पूर्वी एशिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, आर्कटिक और अंटार्कटिका के अधिकांश हिस्सों से ग्रहण दिखाई देगा.


चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan 2023 Timing)


भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर लगेगा और दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. भारत में ग्रहण दिखाई नहीं देने के कारण यहां चंद्र ग्रहण का सूतक (Lunar Eclipse 2024 Sutak) भी मान्य नहीं होगा.


ये भी पढ़ें: Holika Dahan 2024: होलिका दहन पर शीघ्र विवाह के लिए होली की आग में डाल देना ये 1 चीज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.