Chandra Grahan 2024: साल 2024 का अंतिम और दूसरा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2024) बुधवार 18 सितंबर लगा. हालांकि यह आंशिक चंद्र ग्रहण है, जोकि भारत में दिखाई नहीं दिया. भारतीय समयानुसार ग्रहण की शुरुआत सुबह 06:11 पर हुई और समाप्ति 10:17 पर होगी.


धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण लगने की घटना को अशुभ माना जाता है. इसलिए हिंदू धर्म (Hindu) में ऐसे कई काम होते हैं जोकि ग्रहण के दौरान करना वर्जित माना जाता है. खासकर गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को ग्रहण के दौरान कई जरूरी नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ग्रहण का सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है.


इसलिए ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सोना, नुकीली या चीजों का प्रयोग करना, सुनसान या खाली जगहों पर अकेले जाने की मनाही होती है. क्योंकि जरा सी भी लापरवाही से गर्भ में पल से शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है.


साथ ही चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद भी गर्भवती महिलाओं को कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. वैसे तो यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया और यहां इसका सूतक भी मान्य नहीं है. लेकिन ग्रहण समाप्त होने के बाद गर्भवती महिलाओं को क्या करना चाहिए, यह जानना जरूरी है.


चंद्र ग्रहण समाप्त होते ही गर्भवती महिलाएं करें ये काम



  • चंद ग्रहण समाप्त होने के बाद गर्भवती महिलाओं को सबसे पहले स्नान करना चाहिए. इसका ग्रहण के दौरान उत्पन्न हुई नकारात्मकता खत्म हो जाती है.

  • स्नान करने के बाद गर्भवती महिलाओं को पूरे घर पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.

  • इसके बाद भगवान की पूजा करें और धूप-दीप जलाएं.

  • कहा जाता है कि ग्रहण काल में पहने गए वस्त्र गर्भवती महिलाओं को दान कर देने चाहिए. इससे मां और बच्चे पर ग्रहण का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है.

  • चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद अपने हाथ से अपनी क्षमतानुसार अन्न, फल, सब्जी या पैसों का दान जरूर करें.


ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष का पहला श्राद्ध 18 सितंबर को, जानिए तर्पण की विधि और तिथियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.