Chandra Grahan: 2024 का पहला ग्रहण लगने जा रहा है, नोट कर लें चंद्र ग्रहण की डेट
Lunar Eclipse Date 2024: 25 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. जानते हैं कि यह ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा और भारत पर इसका क्या प्रभाव होगा.
Lunar Eclipse: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर एक साल में सूर्य और चंद्र ग्रहण जरूर पड़ते हैं. ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन धर्म और ज्योतिष में इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
चंद्रमा हमारे शरीर में जल तत्व का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिष में तो चंद्र ग्रहण को अनुकूल नहीं माना गया है क्योंकि इस स्थिति में चंद्रमा पीड़ित अवस्था में होता है.
ग्रहण के दौरान चंद्रमा जब पीड़ित अवस्था में आता है तो इससे मानसिक तनाव या फिर अवसाद उत्पन्न होता है. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण जल्द ही लगने वाला है. जानते हैं इस साल के ग्रहण से जुड़ी सारी जानकारियां.
25 मार्च को लगेगा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse Date And Time 2024)
साल 2024 का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगने वाला है. चंद्र ग्रहण सुबह 10:23 मिनट से लेकर दोपहर 03: 02 मिनट तक रहेगा. इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 36 मिनट तक रहेगी.
भारत में चंद्र ग्रहण का प्रभाव (Lunar Eclipse In India 2024)
25 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगाय इस दौरान चंद्रमा केवल पृथ्वी की छाया के बाहरी किनारों से होकर गुजरता है. यह चंद्र ग्रह भारत में दिखाई नहीं देगा.
इस चंद्र ग्रहण को यूरोप, उत्तर-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा. यह प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल (Chandra Grahan Sutak Kal 2024)
चंद्र ग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ करने कीन मनाही होती है. सूतक काल के दौरान किसी भी तरह के धार्मिक कार्य नहीं किए जाते हैं. हालांकि 25 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.
भारत में दिखाई ना देने की वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इस दौरान किसी भी तरह के धार्मिक कार्यों पर रोक नहीं होगी और न ही मंदिरों के कपाट बंद किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
शुक्र और मंगल मिलकर बनाएंगे धन शक्ति योग, 3 राशि वाले बन जाएंगे मालामाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.