Chandra Grahan 2024: मार्च की इस डेट को न करें कोई भी बड़ा काम, लग रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण
March 2024: मार्च का महीने बहुत सारे त्योहारों को लेकर आता है. मार्च में इस दिन भूलकर भी ना करें खरीदारी. आइये जानें इसकी वजह.
March 2024: मार्च का महीना चल रहा है. मार्च के महीने में इन दिनों में खरीदारी करना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है. आइये जानते हैं कौन सी हैं तारीख जिन पर खरीदारी बिलकुल भी ना करें.
25 मार्च का दिन खरीदारी के लिए अशुभ माना गया है. आइये जानते हैं इसकी वजह. 25 मार्च को लगने वाला है साल का पहला ग्रहण. साल का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा.
इस दिन को खरीदारी के लिए अशुभ माना गया है. इस दिन भूलकर भी अपने घर कोई भी नई चीज लेकर ना आएं. इस दिन नए वस्त्र, नई प्रॉपर्टी, नई गाड़ी भूल कर भी ना खरीदें.
ऐसे में होलाष्टक भी 17 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगा, इस दौरान भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इसीलिए इस बात का खास ख्याल रखें और 25 मार्च तक अपने घर नई वस्तु ना लाएं. साथ ही खरमास भी 14 मार्च से लग रहा है.
खरमास के लगते ही मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. इसीलिए होली के दिन शादी, नामकरण, गृह-प्रवेश, मुंडन, संस्कार जैसे अनुष्ठान, यज्ञ और हवन नहीं किए जाते.
साथ ही इस आप किसी भी काम में निवेश या बिजनेस की शुरूआत ना करें. नए घर का निर्माण या गृह प्रवेश ना करें. साथ ही सोना-चांदी, वाहन आदि खरीदना ना खरीदें.
इस दौरान राहु मीन राशि में विराजमान हैं. मीन राशि गुरू देव बृहस्पति की राशि है. बृहस्पति देव सात्विक प्रवृति के हैं, किसी भी काम में शुद्धता पसंद करते हैं.इसीलिए 25 मार्च के दिन किसी भी तरह के नशे का प्रयोग ना करें.
अपने आपको नशे से दूर रखें, किसी की बुराई ना करें, किसी की चुगली ना करें. इस दिन जातकों को नशा, मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
अगर आप इन सभी चीजों का पालन नहीं करते हैं तो आपको राहु का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. राहु आपको किसी भी प्रकार का दंड दे सकते हैं. आपकी सेहत भी भी बुरा असर पड़ सकता है.
फैमली में आपकी किसी के साथ लड़ाई हो सकती है. कानून से जुड़े मामलों में आप उलझ सकते हैं, जेल भी जा सकते हैं. इसीलिए होली के दिन ध्यान रखें और नशे से दूर रहें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.