Lunar Eclipse 2021 : साल का पहला चंद्र ग्रहण कब लग रहा है? जानें सूतक काल
Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण की घटनाओं को ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है. इस वर्ष पहला चंद्र ग्रहण कब लग रहा है, आइए जानते हैं.
![Lunar Eclipse 2021 : साल का पहला चंद्र ग्रहण कब लग रहा है? जानें सूतक काल Chandra Grahan Lunar Eclipse 2021 When Is First Lunar Eclipse Of The Year Know Sutak Kaal Lunar Eclipse 2021 : साल का पहला चंद्र ग्रहण कब लग रहा है? जानें सूतक काल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07231537/CHNDR_GRAHAN_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत पर चंद्र ग्रहण का असर चंद्र ग्रहण का भारत पर क्या असर रहेगा, इसको जानने की सभी के मन में तीव्र इच्छा है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार का चंद्र ग्रहण पूर्ण है लेकिन भारत में यह उपच्छाया ग्रहण माना जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा, लेकिन इस चंद्र ग्रहण को देश के सभी हिस्सों में नहीं देखा जा सकेगा. वर्ष 2021 का दूसरा ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा.
चंद्र ग्रहण में सूतक का काल का महत्व चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल का विशेष महत्व माना गया है. सूतक काल में किसी भी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. वहीं सूतक काल में कुछ विशेष नियमों का पालन करने की पंरपरा है. लेकिन साल के पहले चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस चंद्र ग्रहण में सूतक काल इसलिए मान्य नहीं होगा क्योंकि साल का पहला चंद्र उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. जब चंद्र ग्रहण उपच्छाया होता है तो सूतक काल मान्य नहीं होता है.
गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों का रखें ध्यान चंद्र ग्रहण उपच्छा होने के बाद भी गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस दौरान भोजन करने से भी बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जब चंद्र ग्रहण लगता है तो चंद्रमा पर नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो ग्रहण के दौरान संपर्क में आने वाले लोगों को प्रभावित कर सकती है.
ग्रहण समाप्त होेने पर ये करें चंद्र ग्रहण समाप्त होने पर स्नान करना चाहिए और पूजा स्थल को शुद्ध करना चाहिए. इसके बाद पूजा आदि करने के बाद गंगाजल को घर में छिड़काव करना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)