Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लग रहा है, मिल रहे बुरे संकेत क्या हिल जाएगी पूरी दुनिया?
Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2024) लगने वाला है. 18 सितंबर 2024 को लगने वाले चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2024 astrology) का असर पूरी दुनिया पर पड़ने जा रहा है.
Chandra Grahan:18 सितंबर 2024,बुधवार के दिन चंद्रग्रहण (lunar eclipse 2024) लग रहा है. ब्रह्मांड में घटित होने वाली इस खगोलीय घटना से पूरी दुनिया प्रभावित होगी. इस ग्रहण के बाद देश दुनिया में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.
ये ग्रहण विश्व के बड़े देशों में भूचाल लाने वाल प्रतीत हो रहा है. जिन देशों में ये चंद्र ग्रहण (moon eclipse 2024) दिखाई देगा वहां पर इसका 80 से 90 प्रतिशत बुरा प्रभाव दिखाई देगा. वहीं जहां पर चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा, उन देशों में इसका प्रभाव 50 प्रतिशत देखने को मिल सकता है.
18 सितंबर, बुधवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2024) का भारत पर 50 प्रतिशत असर होगा. इसका मुख्य कारण ये है कि भारत में ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा.पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्र ग्रहण सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर लग रहा है, चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. दिखाई न देने के कारण भारत में सूतक नहीं लगेगा.
चंद्र ग्रहण, भविष्यवाणी (Lunar eclipse, Prediction)
चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) 18 सितंबर को मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र बृहस्पति ग्रह के अंतर्गत आते हैं. मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी बृहस्पति ग्रह ही हैं.
यह भी पढ़ें- शुभ नहीं इस साल का पितृपक्ष, ब्रह्मांड में घटेंगी ये दो बड़ी घटनाएं
ज्योतिष मतानुसार जब पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगने वाला ग्रहण शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के लिए यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) अशुभ परिणाम देने वाला साबित हो सकता है. राजनीति और प्रशासिनक क्षेत्र में ऊंचे पदों पर बैठे लोग सावधान रहें. किसी विवाद में फंस सकते हैं. ऐसे लोगों की छवि को गहरा धक्का लग सकता है. सोशल मीडिया पर ट्रोल हो सकते हैं.
पश्चिमी देशों के लिए शुभ नहीं हैं चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse is not auspicious for western countries)
अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के लिए चंद्र ग्रहण नई मुसीबत लाने वाला प्रतीत हो रहा है. इन देशों में सबसे अधिक उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. सत्ता संघर्ष, और जहां जहां चुनाव हो रहे हैं वहां प्रभावशाली नेताओं से जुडीं कुछ विवादास्पद चीजें पब्लिक डोमेन में आ सकती हैं. 2 अक्टूबर 2024 के बाद इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है. कुछ देशों में शीर्ष सत्ता परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है. धार्मिक उन्माद बढ़ सकता है. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज इसमें घी का काम करेंगी.
युद्धि की बदल जाएगी दिशा (Lunar eclipse and war)
जिन देशों के बीच सीमा विवाद या युद्ध की स्थिति है. वहां पर इसकी दिशा बदल सकती है. कुछ नए अंतर्राष्ट्रीय विवाद भी देखने को मिल सकते हैं. इस समय इजरायल-फिलिस्तीन (israel palestine conflict) और रूस-यूक्रेन (Russo-Ukrainian War) के बीच जंग चल रही है. यहां भी कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है.
आर्थिक जगत और शेयर बाजार में क्या होगा (Lunar eclipse for Economic and Stock Market)
शेयर मार्केट पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव देखने को मिलेगा. आर्थिक जगत के लिए यहां ग्रहण (Chandra Grahan) शुभ संकेत नहीं दे रहा है. इसलिए निवेशकों को बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. ऐसी मान्यता है कि अर्घमार्तण्ड के अनुसार जब पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चंद्र ग्रहण लगता है तो चना,तिल और तेल आदि में तेजी देखने को मिलती है. दैनिक उपभोग की चीजों में वृद्धि से आम जनता का बजट प्रभावित होगा.
मुस्लिम देशों में क्या होगा (Lunar eclipse for Muslim Countries)
चंद्र ग्रहण (lunar eclipse 2024) मुस्लिम देशों के लिए शुभ परिणाम लेकर नहीं आ रहा है. अरब देश और अन्य मुस्लिम देशों में जनता के नाराज होने की स्थिति दिखाई दे रही है. जिस कारण सत्ता पर काबिज लोगों के लिए यह समय चुनौतिपूर्ण हो सकता है. पाकिस्तान में जनता द्वारा प्रदर्शन हो सकते हैं.
उपाय (Chandra Grahan Upay)
चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2024 astrology) की अशुभता से बचने के लिए भगवान शिव की आराधना करें. किसी से द्वेष भाव न रखें. सभी का आदर करें. क्षमाशील बने. सत्य और शांति के मार्ग पर चलने का प्रयास करें. मंगलवार को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करें. शनिवार को निर्धन व असहाय लोगों को दान आदि दें. शनि देव की पूजा करें.