Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण लग चुका है, देश-विदेश में कहां-कहां दिखाई देगा, जानें सूतक काल और सबकुछ
Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण आज यानि 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन लगेगा, आइये जानते हैं चंद्र ग्रहण देश-विदेश में कहां-कहां दिखाई देगा और जानते हैं सूतक काल का समय.
![Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण लग चुका है, देश-विदेश में कहां-कहां दिखाई देगा, जानें सूतक काल और सबकुछ Chandra Grahan Today time sutak kaal effect on india Lunar eclipse will visible in which country Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण लग चुका है, देश-विदेश में कहां-कहां दिखाई देगा, जानें सूतक काल और सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/7142bd0ce0a7a2c4de4af4fba1f765901683278220786660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandra Grahan 2023: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण. 5 मई , शुक्रवार यानि आज के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. ये एक खगोलीय घटना है जिसको देखने के लिए लोग काफी बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं. दुनिया भर में लोग इस दिन एक जगह इकट्ठे होकर चंद्र ग्रहण देखना पसंद करते हैं.
चंद्र ग्रहण का समय और कहां-कहां दिखाई देगा
आज चंद्र ग्रहण भारत के समय अनुसार रात 8 बजकर 46 मिनट पर शुरु होगा जो रात 1 बजकर 2 मिनट तक चलेगा. ये एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा जिसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा.
भारत में नहीं देखने जानें की वजह से इसका भारत पर असर नहीं दिखेगा. भारत में चंद्र ग्रहण के समय सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. मंदिर के कपाट भी बंद नहीं किए जाएंगे. लेकिन साथ ही इसी मौके पर गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतनें की जरुरत है. भले ही इसका असर भारत पर ना पड़े , लेकिन गर्भवती महिलाओं को पूरी सावधानी रखने की जरुरत है.
चंद्र ग्रहण के समय हमें इसे नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. ग्रहण के समय बाहर निकलने से बचना चाहिए. ग्रहण के समय कोशिश करें कि ना खाना खाए और ना पकाए.
चंद्र ग्रहण और सूतक काल
ग्रहण कोई भी हो उससे अशुभ माना जाता है. इसीलिए सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले से लग जाता है. सूतक काल में पूजा, तुलसी में जल डालना, भोजन खाने की मनाई होती है. ग्रहण के समाप्त होने तक सामाजिक और धार्मिक कार्य नहीं करना चाहिए, इससे दोष लगता है. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा. लेकिन भारत में ग्रहण का असर नहीं होगा इसी वजह से भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)