हर कोई अपने जीवन में एक सुखद बदलाव लाना चाहता है जिसके बाद उसके जीवन की परेशानियां खत्म हो जाए और जीवन खुशियों से भर जाए. इस सपने को पूरा करने के लिए सभी मेहनत करते हैं. फेंगशुई के उपाय आपकी इस मामले में काफी मदद कर सकते हैं.


घर, परिवार या दफ्तर की समस्याओं को सुलझाने में फेंगशुई के उपाय बहुत ही कारगर हैं. फेंगशुई की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही उपाय –


1-अपनी किस्मत को सही करने के लिए सबसे जरूरी अपनी आसपास की चीजों में बदलाव लाना. फेंगशुई के मुताबिक अपने घर या ऑफिस में लगे मुरझाए पौधों को तुरंत हटा देना चाहिए. मुरझाए पौधों से नकारात्मक एनर्जी बढ़ती है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारत्मक ऊर्जा की बहुत जरूरत होती है. सकारत्मक ऊर्जा के लिए हरे-भरे पौधे बहुत मददगार हैं. घर में तीन हरे पौधे मिट्टी के बर्तन में पूर्व दिशा में रखना बहुत ही शुभ होता है.


2-फेंगशुई के मुताबिक घर में बोनसाई और कैक्टस के पौधे नहीं लगाने चाहिए. बोनसाई का पौधा छोटा होता है, मान्यता है कि यह प्रगति में बाधक होता है जबकि कैक्टस से घर में नकारात्मकता बढ़ती है.


3-अगर कार्यक्षेत्र में उन्नति न हो रही हो तो घर में दो मछलियों के जोड़े को लाना चाहिए ऐसा करना शुभ होता. घर या दफ्तर के पूर्वी हिस्से में लकड़ी का फर्नीचर या लकड़ी से बनी चीजें लगाएं. मान्यता है ऐसा करने से लाभ होता है.


4-आप अपने घर में मुख्य द्वार या खिड़की के पास घंटी को टांग दें. घर पर लटकती हुई घंटी का फेंगशुई में विशेष महत्व है. इसकी आवाज से घर का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहता है.


5-आप घर पर लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं, इससे जीवन में समृद्धि और परेशानी दूर भागती है.


यह भी पढ़ें:


उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को रहेगी पूर्ण तालाबंदी