Chaturmas 2022, Horoscope: हिंदू धर्म में चार्तुमास का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार 10 जुलाई 2022 से आरंभ हो चुका है. सावन का पवित्र महीना भी चार्तुमास में ही पड़ता है. मान्यता के अनुसार चार्तुमास को पूजा, साधना और भगवान का स्मरण करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस मास को महत्वपूर्ण माना गया है. 4 माह तक वर्षा का मौसम रहता है. इस कारण संक्रमित रोगों का खतरा बना रहता है. यही कारण है चार्तुमास में एक ही स्थान पर रहकर साधना करने की सलाह दी जाती है. चार्तुमास में इन राशियों के लिए कैसा है आइए जानते हैं राशिफल...


मेष राशि (Aries)- चार्तुमास में आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस दौरान किसी रोग के कारण परेशान हो सकते हैं. अनुशासित जीवन शैली को अपनाना होगा. दांपत्य जीवन में तनाव और कलह की स्थिति बन सकती है. इस पर ध्यान देना होगा.


मिथुन राशि (Gemini)- चार्तुमास के आरंभ होने के दो बाद ही आपकी राशि पर शनि की ढैय्या लग चुकी है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. धन के मामले में बड़ा फैसला सोच समझ कर लें. अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है. ऑफिस में भी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.


तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों को चार्तुमास में अपनी सेहत को लेकर अधिक सचेत रहने की जरूरत है. यदि कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें. लव पार्टनर से दूरियां बढ़ सकती है. किसी बात को लेकर नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. अपने लक्ष्य पर फोकस बनाएं रखें.


धनु राशि (Sagittarius)- चार्तुमास में आपको अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सर्तक रहना होगा. ऑफिस से लेकर घर तक, आपको स्वयं को प्रूफ करना होगा. ये समय स्वयं की गलतियों को पहचान कर उन्हें दूर करने का है. इस समय आपको सही और गलत का अंतर आसानी से समझ आएगा. ये समय बहुत कुछ सिखाएगा.


Chaturmas 2022: चातुर्मास 10 जुलाई से, चार महीनों में ये 4 काम करने से मिलेंगे अद्भुत फायदे


Zodiac Sign: इन राशि वालों को तुरंत छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, रुक जाता है विकास


Shani Dev: मकर राशि में शनि का हो चुका है प्रवेश, इन राशियों की चमक जाएगी सोई हुई किस्मत


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.