Chaturmas 2022 Effect, Lord Shiva Upay: हिंदू धर्म में धार्मिक कार्यों के लिए चातुर्मास (Chaturmas 2022) का विशेष महत्त्व है. पंचांग के अनुसार चातुर्मास का प्रारंभ (Chaturmas 2022 Start Date) 10 जुलाई से हो चुका है और इसका समापन 4 नवंबर 2022 को होगा. ज्योतिष के अनुसार चातुर्मास में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन (Grahon Ka Rashi Parivrtan) होगा. इनके राशि परिवर्तन से इन राशियों को भारी कष्ट हो सकता है. इन कष्टों के निवारण के लिए चातुर्मास में भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) के इन उपायों को विधि पूर्वक करें. सरे कष्ट दूर होंगे. जीवन सुखमय होगा.
चातुर्मास इन राशियों पर डालेगा कुप्रभाव (Chaturmas bad effect on zodiac signs)
वृषभ राशि: चातुर्मास में वृषभ राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा क्योंकि यह समय नौकरी और व्यापार के लिए शुभ नहीं है. इसमें नुकसान हो सकता है. वाद विवाद से बचें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के जीवन में आर्थिक तंगी आ सकती है. वाहन चलाते समय या यात्रा के समय सतर्क रहें.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन कष्टकारी हो सकता है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है. इस लिए सतर्क रहें.
वृश्चिक राशि: यदि नया कार्य शुरू करना चाह रहें हैं तो बहुत सोच विचार कर करें नहीं तो नुकसान हो सकता है. नई नौकरी का ऑफर तो मिलेगा परंतु ज्वाइन करने से पहले सौ बार सोचे. भाई बहन के संबंध में थोड़ी खटास आ सकती है.
कुंभ राशि: चातुर्मास के दौरान इन्हें धन हानि हो सकती है. वाहन चलाते समय थोड़ा सतर्क रहें. चोट लगने के योग है.
चातुर्मास में करें ये उपाय (Chaturmas Upay Remedise)
- चातुर्मास में ब्रहमचर्य का पालन करते और अधिक से अधिक समय तक मौन रखें तथा केवल एक बार भोजन करें.
- चातुर्मास में प्रतिदिन सुबह और शाम को भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करनी चाहिए. इससे सभी ग्रहों का प्रभाव समाप्त होगा.
- चातुर्मास में 5 तरह का दान करना चाहिए. मान्यता है कि यह काम करने से जातक का रुका हुआ धन उन्हें वापस मिल जाता है और कर्ज की समस्या भी दूर हो जाती है ये 5 प्रकार के दान हैं- अन्नदान, वस्त्र दान, दीपदान, श्रमदान, छायादान
- चातुर्मास में चने और गुड़ का दान करने से नौकरी और व्यापार में सफलता मिलती है.
- चातुर्मास में किसी भी मंदिर में कपूर का दान करने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.