Remedies Of Rice: सनातन धर्म में चावल को बहुक शुभ माना जाता है. पूजा-पाठ से लेकर हर मांगलिक कार्य में चावल का उपयोग किया जाता है. पूजा में चावल को अक्षत के रूप में भगवान को चढ़ाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में चावल को चंद्रमा का स्वरूप माना गया हैं. 


अक्षत ना सिर्फ पूजा-पाठ से जुड़ा है बल्कि इससे जुड़े कई ज्योतिष उपाय करने से किस्मत चमक जाती है. चंद्र ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने से लेकर लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने तक के लिए चावल के टोटके आजमाए जाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.


चावल के लाभकारी टोटके




  • पुराणों मे धन लाभ के लिए चावल के टोटके बताए गए हैं. इसके अनुसार एक लाल रेशमी कपड़े में 21 चावल के दाने रखकर इसे मोड़ लें और पर्स में रख लें. माना जाता है कि इससे व्यक्ति को अचानक धन-लाभ होता है.

  • अगर आर्थिक स्थिति खराब है तो शिवलिंग के सामने आधा किलो चावल लेकर 108 बार ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. अब एक मुट्टी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें. बचे हुए चावल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इस टोटके को करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. 

  • अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो चावल और दूध में थोड़े से तिल मिलाकर लक्ष्मी जी के नाम से हवन करें. इससे दरिद्रता घर से दूर भागती है.

  • चावल के टोटके से पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है. अमावस्या के दिन चावल की खीर में थोड़ी से रोटी तोड़ कर डाल दें और इसे कौओं को खिलाएं. इससे आपको पितृदोष से छुटकारा मिलेगा. 

  • अगर चंद्र दोष से परेशान हैं तो पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाएं और चंद्र देव को इसका भोग लगाएं. ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होंगे और धन समेत कई लाभ मिलेंगे.

  • गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल केसर डाल कर बनाएं और भगवान विष्णु को इसका भोग लगाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती.

  • रोज सुबह उठकर एक मुट्ठी चावल उस सरोवर या तालाब में  बहाएं, जहां पर मछलियां हों. इसके बाद अपने ईष्‍ट देव को याद करें और अपने कष्‍टों के निवारण हेतु प्रार्थना करें. ऐसा करने से धन प्राप्‍ति के योग बनते हैं.


ये भी पढ़ें


स्वर्गवासी माता-पिता का सपने में आना है किस बात का संकेत? जानकर रह जाएंगे हैरान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.