Remedies Of Rice: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान चावल का प्रयोग करना बहुत शुभ माना गया है. चावल को अक्षत भी कहा जाता है और अक्षत का अर्थ होता है अखंडित. कहा जाता है कि बिना चावल के देवी-देवता पूजा स्वीकार नहीं करते हैं. क्या आपको पता है कि चावल का इस्तेमाल सिर्फ पूजा में नहीं बल्कि कुछ टोटकों में भी किया जाता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जीवन में कई बार ग्रह संबंधी बाधाओं के कारण धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चावल के कुछ उपायों को आजमाकर ग्रह को मजबूत किया जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं इस उपाय से धन प्राप्ति के योग बनना शुरू हो जाती हैं और हर तरह की समस्याओं से भी मुक्ति  मिलती है.चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


चावल के टोटके



  • पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाएं और चंद्र देव को इसका भोग लगाएं. ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होंगे और धन समेत कई लाभ मिलेंगे.

  • गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल केसर डाल कर बनाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती.

  • अगर आपके पास रुपया आता है,पर टिकता नहीं, तो एक लाल कपड़े में चावल के 7 साबुत दाने लपेट कर अपने पर्स में  रख लें. इससे आपके पास धन ठहरने लगेगा.

  • रोज सुबह उठकर एक मुट्ठी चावल किसी सरोवर या तालाब में  बहाएं, जहां पर मछलियां हों. इसके बाद अपने ईष्‍ट देव को याद करें और अपने कष्‍टों के निवारण हेतु प्रार्थना करें. ऐसा करने से धन की प्राप्‍ति होगी.

  • घर में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए घर की महिला सदस्य से शुक्रवार के दिन किसी अन्य महिला को दान में चावल दिलवाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है.

  • अगर आप पितृ दोष को दूर करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पके हुए चावल और कड़ी का भंडारा करें.

  • शनि दोष से बचने के लिए चावल में काला तिल मिलाकर दान करें.

  • सूर्य दोष दूर करने के लिए चावल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसे सूर्य देव को समर्पित करें.


ये भी पढ़ें :-Broom Astro Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकते समय इन टोटकों को जरूर आजमाएं, होगा लाभ


Lal Dhaage Ke Totke: सिर्फ इन दो दिनों में बदलें हाथ का कलावा, नहीं तो होगा अशुभ 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें