Chhath Puja 2022 Surya Upay: देशभर में छठ पूजा का महापर्व आज 28 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार से शुरू होगा. यह पर्व भगवान सूर्य देव और छठी माता को समर्पित होता है. यह महापर्व 4 दिनों तक चलता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक, लोक आस्था का यह महापर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है, परंतु इसका प्रारंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि से शुरू होकर षष्ठी तिथि को उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है.


महापर्व छठ पूजा 2022 का प्रारंभ


इस साल छठ पूजा का पर्व 28 अक्टूबर 2022 से नहाय खाए के साथ शुरू होकर 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. छठ पूजा में संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु की प्राप्ति के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है. यह व्रत महिला और पुरुष दोनों लोग रखते हैं.


छठ पूजा व्रत में सूर्य अर्घ्य का है विशेष महत्त्व 


छठ पूजा व्रत में पंचमी के दिन सूर्यास्त को अर्घ्य देते हैं और अगले दिन यानी षष्ठी तिथि को सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त करते हैं. सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. ज्योतिष में इन्हें आत्मविश्वास, सफलता, पिता, गुरु और ऊर्जा का कारक ग्रह माना जाता है. छठ पूजा में छठ माई के साथ सूर्यदेव का विशेष महत्व होता है. ऐसे में सूर्य देव के ये उपाय छठ पूजा व्रत के पुण्य लाभ को कई गुना बढ़ा देता है. आइये जानें सूर्य देव के ये उपाय.


छठ पूजा व्रत में करें सूर्य देव के ये उपाय    



  • छठ पूजा व्रत और सूर्य देव की पूजा में साफ़-सफाई का विशेष महत्व होता है. इस लिए छठ पूजा व्रत शुरू करने के पहले पूजा स्थल की साफ-सफाई जरूर करलें.

  • सुबह स्नानादि के बाद सूर्य देव को अर्घ्य जरूर दें. अर्घ्य देते समय ' ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' मंत्र का जाप अवश्य करें. मान्यता है कि सूर्य देव शीघ्र प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

  • छठ माई की पूजा के साथ-साथ सूर्य देव की भी पूजा उपासना करें. सूर्योपासना के साथ चंदन का तिलक जरूर लगाएं. मान्यता है कि इससे छठ माई के साथ सूर्य देव अति प्रसन्न होते हैं. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है. इससे जीवन में सुख, धन और ऐश्वर्य आती है.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.