Chhath Puja 2022: छठ पूजा के पहले दिन इन राशियों के लिए आ रही हैं मुश्किलें, करें ये उपाय दूर होगी अशुभता
Chhath Puja 2022: ग्रहों की चाल के प्रभाव से इन राशि के जातकों के लिए आज छठ पूजा का पहले दिन मुश्किलों भरा हो सकता है. इन उपायों से इन ग्रहों का बुरा प्रभाव कम किया जा सकता है.
Chhath Puja 2022: आज आस्था का महापर्व छठ पूजा का पहला दिन है. भक्त नहाय-खाय के साथ छठ पूजा व्रत की शुरुआत कर रहें हैं. आज 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग जैसे अति शुभ और सौभाग्य देने वाले योग बन रहें हैं. ऐसे शुभ फलदायी योग में छठ पूजा की शुरुआत अत्यंत शुभदायक होगी लेकिन ग्रहों नक्षत्रों की स्थिति के कारण कुछ राशियों के जातकों के लिए मुश्किलें आ सकती हैं. आइये जानें:-
सिंह राशि : छठ पूजा के पहले दिन सिंह राशि के जातकों के लिए कुछ परेशानियां आ सकती हैं. कोई बड़ी व्यापरिक डील लटक सकती है. विपरीत परिस्थिति आने पर आपको धैर्य बनाकर रखना होगा. आदतों में बदलाव जरूरी है जो आपके लिए हितकारी हो सकता है.
कन्या राशि : छठ पूजा का पहला दिन आपके लिए खर्चों से भरा हो सकता है. जीवनसाथी के साथ शॉपिंग करते समय जेब पर ध्यान रखते हुए ही पैसा खर्च करें अन्यथा परेशानी आ सकती है. व्यापार में कमी देखने को मिल सकती है.
तुला राशि : किसी सरकारी योजना में धन का निवेश करने के लिए किसी कानूनी मामले पर वकील से सलाह लेना उचित होगा. दांपत्य जीवन में सरसता बनाए रखने के लिए अच्छे व्यवहार की जरूरत है. कोई आपको अपनी मीठी बातों में फंसा सकता है. परिवार में किये वादे को पूरा करना उचित होगा, अन्यथा विवाद हो सकता है.
मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए छठ का पहला दिन समस्या युक्त रहने वाला है. आप कुछ समस्याओं को लेकर तनावग्रस्त हो सकते हैं जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में भी मन नहीं लगेगा. नौकरी छोड़ने का विचार कर सकते हैं जो कि उचित नहीं होगा. आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है.
मीन राशि : आज आप परिवार में चल रहे किसी वाद-विवाद को लेकर परेशान रह सकते हैं. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की मदद से मामला सुलझ सकता है. इसलिए उनसे राय लेनी चाहिए. इस दौरान आपके कुछ शत्रु आपकी तरक्की से ईर्ष्या करेंगे.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.