Chhath Puja 2022: सूर्य पूजा के लिए 28 से 31 अक्टूबर तक बना है उत्तम संयोग, छठ पूजा में ऐसे करें सूर्य को मजबूत
Chhath Puja 2022 Surya Arghya: सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. सूर्य आत्मा के कारक है. 28 अक्टूबर से छठ का महापर्व शुरू हो रहा है, इस महापर्व में ऐसे करें सूर्य को मजबूत.
![Chhath Puja 2022: सूर्य पूजा के लिए 28 से 31 अक्टूबर तक बना है उत्तम संयोग, छठ पूजा में ऐसे करें सूर्य को मजबूत Chhath Puja 2022 Sun 28 to 31 October 2022 good time for Surya upay in Kundli Chhath Puja 2022: सूर्य पूजा के लिए 28 से 31 अक्टूबर तक बना है उत्तम संयोग, छठ पूजा में ऐसे करें सूर्य को मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/cda2b1475e9844ab5874f661a1e34dd11666864683133257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्य (Sun) को सभी ग्रहों का राजा यानि अधिपति माना गया है. सूर्य को आत्म, आत्मविश्वास, प्रसिद्धि, मान सम्मान और उच्च पद आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सूर्य अशुभ होने पर इस प्रकार की परेशानियां जीवन में उठानी पड़ती हैं-
- मान सम्मान में कमी
- पुत्र से संबंध मधुर न होना
- हृदय संबंधी रोग
- आंखों से जुड़ी दिक्कतें
- आत्मविश्वास में कमी
- अहंकार होना
- छोटी-छोटी चीजों को लेकर दूसरों से ईर्ष्या का भाव पैदा होना
- पीलिया की शिकायत होना
- लीवर संबंधी समस्या होना
- हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होना
सूर्य का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है. यही कारण है सूर्य की चर्चा पुराणों और प्राचीन धर्म ग्रंथों में भी मिलती है. सूर्य की उपयोगिता को समझते हुए विद्वानों में सूर्य की उपासना पर जोर दिया है. छठ का महापर्व सूर्य देव को ही समर्पित है. सूर्य पूजा का वर्णन स्कंदपुराण, मानसोल्लास, शिल्परत्न,रामायण, महाभारत, विष्णु पुराण, भागवत पुराणत आदि में भी मिलता है.
छठ में सूर्य पूजा का महत्व (Surya Puja Ke Labh)
छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 से हो रही है. जो पंचांग के अनुसार 31 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगी. छठ के चार दिवसीय पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते हैं. सभी व्रतों में ये व्रत सबसे कठिन माना गया है.मान्यता है कि छठ पूजा सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली है. छठ पूजा में संध्या अर्घ्य छठी मैया को देने की परंपरा हैं. सुबह का अर्घ्य उगते सूर्य देवता को दिया जाता है.
सूर्य उपाय (Surya Upay in Hindi)
छठ में जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर अवस्था में है तो वे पूजा कर इस ग्रह की शुभता में वृद्धि कर सकते हैं. आइए जानते हैं सूर्य उपाय-
- गुड़ का दान करें.
- पूजा में गुग्गल धूप का प्रयोग करें.
- रक्त चंदन के प्रयोग से सूर्य मजबूत होते हैं.
- कमल पुष्प का पूजा में प्रयोग करने से भी सूर्य प्रसन्न होते हैं.
- माणिक्य धारण करने से सूर्य की मजबूत होते हैं.
- गेंहू, गुड़, तांबा, सोना और लाल वस्त्र आदि का दान करने से भी सूर्य बलशाली होते हैं.
सूर्य मंत्र (Surya Mantra)
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा कब? इस दिन ये 5 काम करने से बेहद प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)