Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के दिन जन्मे बच्चे कैसे होते हैं, द्वापर संयोग से क्या लाभ मिलता है
Janmashtami 2024: ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में जन्मे बच्चे बहुत खास और दूसरों से अलग होते हैं. आइये जानते हैं कैसा होता है इनका व्यक्तित्व.
Janmashtami 2024: नवजात शिशु (New Born) का जब जन्म होता है तो उसके जन्म के समय का माह,वार, नक्षत्र, स्थान आदि देखकर कुंडली (Kundli) तैयार की जाती है, जिससे काफी हदतक उसके व्यक्तित्व (Personality), गुण और भविष्य के बारे में पता चलता है.
भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद माह (Bhadrapada Month) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. कृष्ण भगवान विष्णु (Vishnu ji) के आठवें अवतार थे. ज्योतिष के अनुसार जन्माष्टमी के दिन जिन बच्चों को जन्म होता है, उनमें विशेष गुण पाए जाते हैं. आइये ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं कैसे होते हैं जन्माष्टमी के दिन जन्मे बच्चे और इनका व्यक्तित्व कैसा होता है.
रोहिणी नक्षत्र में जन्मे बच्चे (Child Born on Rohini Nakshatra)
27 नक्षत्रों में रोहिणी चौथा नक्षत्र होता है, जिसके प्रमुख देव ब्रह्मा और स्वामी शुक्र ग्रह (Venus) हैं. इस नक्षत्र को ज्योतिष में बहुत शुभ और सुंदर माना जाता है. जिन बालक शिशुओं का जन्म जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र में होता है वे लोग काफी चंचल, रचनात्मक और व्यवहारिक होते हैं. वहीं जिन कन्या शिशु का जन्म इस नक्षत्र में होता है वे सुंदर, मृदुभाषी, परिवार की लाडली और रिश्तों के समर्पित रहने वाली होती है.
द्वापर संयोग से क्या लाभ मिलता है
इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त 2024 को मनाया गया और इस दिन द्वापर संयोग बना. द्वापर संयोग का अर्थ होता है कि, जैसा समय, तिथि, नक्षत्र आदि द्वापर युग में श्रीकृष्ण के जन्म के समय था, ठीक वैसा ही संयोग इस वर्ष जन्माष्टमी पर रहा. इसलिए इस वर्ष की जन्माष्टमी काफी दुर्लभ रही.
ज्योतिष के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन इस संयोग में जिन बच्चों का जन्म होता है उन्हें अपार बुद्धि और धन की प्राप्ति होती है. ये जीवन में ऐसा बड़ा कार्य करके हैं, जिससे समाज में इनका कद और पद बढ़ता है. हालांकि इनके जीवन में शत्रुओं की संख्या भी अधिक रहती है.
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी का पर्व क्या सीख देता है, ज्योतिषाचार्य से जानें इसका महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.