Shakun Shastra: शकुन शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में होने वाली शुभ अशुभ होने वाली घटनाओं का संकेत मिलने लगते हैं, यदि इन पर ध्यान दिया जाए तो इन्हें समझने में आसानी होती है. पुरातन मान्यता के अनुसार सुबह के समय अच्छी और शुभ चीजों के दिखाई देने से दिन अच्छा जाता है.
सुबह उठते ही इन चीजों का दिखना, दिन शुभ होने का संकेत है
- शकुन शास्त्र के अनुसार सुबह उठने के बाद अगर आपको सबसे पहले छिपकली के दर्शन हो जाए, तो ये शुभ फल देने वाला माना जाता है.
- छिपकली अगर दीवार की तरफ ऊपर की ओर बढ़ती हुई दिखे, तो ये प्रगति और लाभ की तरफ इशारा करती हैं. इसका मतलब है आपको कोई शुभ समाचार या फिर प्रमोशन मिलने वाला है.
- शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली को धन का प्रतीक माना गया है. अगर ये सुबह के समय दिख जाए, तो इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
- वहीं, छिपकली का सिर पर गिरना शुभ माना गया है. किसी इंसान के सिर पर छिपकली गिर जाए, तो उसे राज्य में हमेशा सम्मान मिलता है. साथ ही, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
- माथे पर छिपकली गिरने का संकेत है कि किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने वाली है. जिससे आपको लाभ होगा.
- सीधे कंधे पर छिपकली गिरने से कंपटीशन, वाद-विवाद, युद्ध में विजय की प्राप्ति होती है. बाएं कंधे पर छिपकली गिरने से शत्रुता बढ़ती है.
बुरे संकेत को कैसे पहचानें
मकान निर्माण के दौरान यदि खुदाई करते समय मरे हुए जीव कंकाल मिले या घर में चूहों का दिखना ये आने वाली मुसीबतों की संकेत देती है. इस स्थिति में सावधान हो जाना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.