Christmas 2022 Gift: क्रिसमस के त्योहार पर लोग अपनों को उपहार और मिठाईयां देकर इस फेस्टिवल को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. कहते हैं कि इस दिन अगर राशि अनुसार गिफ्ट बांटे जाएं तो ये आपके जीवन में सुख-सौभाग्य की वृद्धि करते हैं.
क्रिसमस पर राशि अनुसार तौहफे दें (Christmas gift based on zodiac sign)
मेष
मेष राशि के लोग क्रिसमस पर लाल रंग का स्कार्फ रिश्तेदातों को उपहार में दे सकते हैं. लाल रंग का कंबल जरुरतमंदों को बांटने से समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. मान-सम्मान बढ़ता है.
वृषभ
क्रिसमस पर वृषभ राशि के लोगों को सफेद रंग की मिठाई या गर्म कपड़े दान करें. ये दांपत्य जीवन में खुशहाली लाएगा और परिवार में सुख-शांति आएगी.
मिथुन
मिथुन राशि के क्रिसमस पर शिक्षा से संबंधित वस्तुएं गरीब बच्चों में बांटे. कहते हैं इससे आपके हर कार्य बिना रुकावट के सफल होंगे.
कर्क
क्रिसमस पर कर्क राशि के लोग अपनी मां को तोहफे में कोई पवित्र ग्रंथ दे सकते हैं या फिर किसी असहाय व्यक्ति की स्वास्थ के क्षेत्र में मदद करें. इससे आरोग्य मिलता है.
सिंह
क्रिसमस के अवसर पर आप सात घोड़ों वाली तस्वीर भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसे घर में लगाने से उन्नति के नए अवसर मिलते हैं.
कन्या
क्रिसमस पर कपड़े, पढ़ाई की समाग्री जरुरतमंद बच्चों में बांटना कन्या राशि वालों को लाभ प्रदान करेगा. कहते हैं इससे धन लाभ मिलेगा. पैसों की किल्लत नहीं होगी.
तुला
तुला राशि वाले क्रिसमस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपके और सामने वाले दोनों की उन्नति का कारक बनेगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले इस दिन लाल रंग के मोजे या फिर लाल कैप भी गिफ्ट कर सकते हैं. कहते हैं इससे कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होगी.
धनु
धनु राशि वालों को क्रिसमस पर पीले रंग के फूलों का गुलदस्ता तोहफें में भेंट करना चाहिए. मान्यता है इससे विवाह संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी.
मकर
अगर आपका बजट ज्यादा है तो मकर राशि के लोग इस दिन सोने की वस्तु भेंट करें. इससे धन में बढोत्तरी होगी और आत्मविश्वास, आत्मबल बढ़ेगा.
कुंभ
फेंग शुई में पिरामिड को बेहद सकारात्मक ऊर्जा देने वाली चीज माना गया है. आप क्रिस्टल का पिरामिड गिफ्ट कर सकते हैं. यह सौभाग्य लाता है
मीन
मीन राशि वालों को क्रिसमस पर पीले रंग की मोमबत्ती गिफ्ट करनी चाहिए. कहते हैं इससे तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
Christmas 2022: ’जिंगल बेल’ सॉन्ग का क्रिसमस से नहीं है कोई कनेक्शन, जानें इसकी रोचक बातें
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.