Dalchini Ke Totke: चमत्कारी हैं दालचीनी के ये 3 टोटके, धन लाभ के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
Cinnamon Remedies: ज्योतिष उपाय में दालचीनी का प्रयोग बहुत खास माना जाता है. इसके टोटके घर में खुशहाली और सम्पन्नता लाते हैं. दालचीनी मंगल और शुक्र ग्रह को भी ठीक करता है.
![Dalchini Ke Totke: चमत्कारी हैं दालचीनी के ये 3 टोटके, धन लाभ के लिए ऐसे करें इस्तेमाल cinnamon astrological benefits dalchini ke upay totke to get money Dalchini Ke Totke: चमत्कारी हैं दालचीनी के ये 3 टोटके, धन लाभ के लिए ऐसे करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/dc1b49fd46549a23fd72a580f83f090b1663390000247343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cinnamon Remedies: ग्रह-नक्षत्रों की दशा और दिशा का प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनके इस्तेमाल से ग्रहों को शांत किया जा सकता है. रसोई में उपयोग किए जाने वाले कई मसाले भी इसके इस्तेमाल में आते हैं. इन मसालों में दालचीनी का प्रयोग बहुत खास माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में दालचीनी का उपयोग अपने घर की खुशहाली और सम्पन्नता के लिए भी किया जाता है. दालचीनी का प्रयोग मंगल और शुक्र ग्रह को भी ठीक करता है. आइए जानते हैं दालचीनी से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में.
दालचीनी के चमत्कारी टोटके
- अगर आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो दालचीनी के टोटके आपके बहुत काम आ सकते हैं. दालचीनी का पाउडर बनाएं और इसके ऊपर से उल्टी दिशा में अगरबत्ती घुमाएं. इसके बाद आंख बंद कर धन वृद्धि की कामना करें.
- दालचीनी पाउडर को एक कागज में लपेट कर अपने पर्स या तिजोरी में रखें. बचे हुए पाउडर को अपने पूजा स्थल पर रख दें. हर दूसरे दिन इस पाउडर को बदलते रहें. इससे आपके रुपए-पैसों से जुड़ी हर दिक्कत दूर हो जाएगी और आपके धन में वृद्धि होने लगेगी.
- कारोबार में तरक्की के लिए दालचीनी का टोटका बहुत उपयोगी माना जाता है. दालचीनी पाउडर हाथ में लेकर घर, बिजनेस या दुकान के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं. अब इस पाउडर को अंदर की ओर फूंक करे उड़ा दें. ये टोटका करते समय भगवान से कारोबार में तरक्की की प्रार्थना करें. इससे व्यापार में जल्द सफलता मिलती है.
Shanidev Mantra: शनिवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, शनिदेव की कृपा से पूरी होगी हर मनोकामना
माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक? जानें इसके फायदे और धार्मिक महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)