Cinnamon Remedies: नए साल को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय या टोटके करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मसालों से जुड़े टोटकों को बेहद उपयोगी माना जाता है. इनमें दालचीनी का प्रयोग बहुत खास माना जाता है.


ज्योतिष शास्त्र  के अनुसार दालचीनी का उपयोग अपने घर की खुशहाली और सम्पन्नता के लिए भी किया जाता है. दालचीनी का प्रयोग मंगल और शुक्र ग्रह को भी ठीक करता है. आइए जानते हैं कि नए साल को खुशहाल बनाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं.


नए साल पर आजमाएं दालचीनी के टोटके



  • अगर आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो दालचीनी के टोटके आपके बहुत काम आ सकते हैं. दालचीनी का पाउडर बनाएं और इसके ऊपर से उल्टी दिशा में अगरबत्ती घुमाएं. इसके बाद आंख बंद कर धन वृद्धि की कामना करें. 

  • दालचीनी पाउडर को एक कागज में लपेट कर अपने पर्स या तिजोरी में रखें. बचे हुए पाउडर को अपने पूजा स्थल पर रख दें. हर दूसरे दिन इस पाउडर को बदलते रहें. इससे आपके रुपए-पैसों से जुड़ी हर दिक्कत दूर हो जाएगी और आपके धन में वृद्धि होने लगेगी. 

  • कारोबार में तरक्की के लिए दालचीनी का टोटका बहुत उपयोगी माना जाता है. दालचीनी पाउडर हाथ में लेकर घर, बिजनेस या दुकान के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं. अब इस पाउडर को अंदर की ओर फूंक करे उड़ा दें. ये टोटका करते समय भगवान से कारोबार में तरक्की की प्रार्थना करें. इससे व्यापार में जल्द सफलता मिलती है.

  • आर्थिक तरक्की के लिए एक बड़े बर्तन में दालचीनी और संतरे का छिलका डालकर उबाल लें और इसे ठंडा होने दें. अब इसे छानकर एक बोतल में भर लें. अब इस जल से पूरे घर में छिड़काव करें. घर के पेड़-पौधों में भी इस जल से छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से घर में बरकत होती है.


ये भी पढ़ें


गीता में श्रीकृष्ण ने बताई है प्रेम की अनोखी परिभाषा, जानें ये अनमोल विचार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.