Cold Moon Mars Eclipse: पृथ्वी, मंगल, सूर्य, चंद्रमा का अद्भुत नजारा आज, ऐसा संयोग अब 2025 में बनेगा
Cold Moon Mars Eclipse: आज आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. पृथ्वी, मंगल और सूर्य के बीच में आ गई है. जिससे आज लाल ग्रह सबसे बड़ा और चमकीला दिखाई देगा. आइये जानें इसके बारे में.
Cold Moon Mars Eclipse: आज 8 दिसंबर 2022 को पृथ्वी पूरे दिन मंगल ग्रह और सूर्य के बीच में होगी. इसके अलावा आज सुबह 10.30 बजे के करीब चंद्रमा भी इन तीनों ग्रहों के सीध में आ गए हैं. इससे पृथ्वी, मंगल, सूर्य और चंद्रमा एक कतार में मौजूद हैं. जो बेहद अदभुत है. ऐसा अद्भुत संयोग अब साल 2025 में बनेगा. यह अदभुत घटना नॉर्थ अमेरिका और यूरोप सहित नॉर्थ अफ्रीका और खाड़ी देशों के कुछ हिस्सों से ही देखी जा सकी. लाल ग्रह भारत में रात होने पर नजर आएगा.
साल 2022 के आखिरी पूर्णिमा को बना है यह संयोग
पंचांग के मुताबिक, आज अगहन माह की पूर्णिमा तिथि है. यह साल 2022 की अंतिम पूर्णिमा भी है. यह अद्भुत खगोलीय घटना अगहन पूर्णिमा के दिन हुई है. इस तरह आज पूर्ण प्रकाशमयी चंद्रमा के पास लाल ग्रह मंगल सबसे लाल नजर आयेगा. भारत में सूर्य के प्रकाश की वजह से इसे सुबह देखना मुश्किल होगा. भारत में इसे आज रात को देखा जा सकेगा. चंद्रमा के पीछे मंगल के छिपने की घटना को एशिया के ज्यादातर इलाकों से नहीं देखा जा सकेगा.
मंगल आज सामान्य से अधिक चमकीला और बड़ा दिखेगा
आज आसमान में हो रही इस खगोलीय घटना को मार्स अपोजिशन कहते हैं. इस घटना में मंगल और सूर्य हमारे ग्रहों के बीच विपरीत दिशाओं में आ जाते हैं. ऐसे में लाल ग्रह मंगल अपनी सामान्य अवस्था से अधिक चमकीला और बड़ा दिखाई देता है. यह घटना हर 26 महीने बाद होती है. अर्थात अब यह अद्भुत संयोग यानी अगला मार्स अपोजिशन जनवरी 2025 में होगा.
दूरबीन या टेलिस्कोप से साफ़ देख सकेंगे मंगल का यह अद्भुत नजारा
सामान्य तौर पर इस लाल और चमकीले मंगल ग्रह को नंगी आखों से देखा जा सकता है लेकिन इस मार्स अपोजिशन की घटना को स्पष्ट रूप से देखने के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप की मदद ली जा सकती है. इसे साफ़ –साफ़ देखने के लिए मौसम का साफ़ होना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.