Solar Eclipse 2022 Effect: सूर्यदेव ने मेष राशि में गोचर किया है, सूर्यदेव और छाया ग्रह राहू की मेष राशि में युति चल रही है. सूर्य-राहु की ये युति 15 मई 2022 को सूर्य का वृषभ में गोचर होने तक बनी रहेगी. वहीं 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लग रहा है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी राशि में गोचर करते हुए राहु और सूर्य एक साथ आकर बैठ जाए तो राहु का प्रभाव सूर्य पर भी पड़ता है और जातक को विपरीत फल मिलने लगता है. ग्रहण योग में इस युति का सबसे अधिक प्रभाव जातक के सेहत पर पड़ता है. ग्रहण योग को कई मायनों में विध्वंसक माना जाता है.  इस ग्रहण योग का निम्नलिखित राशियों के जातकों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.


मेष राशि  


यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगेगा. इसलिए इस राशि के लोंगों पर सबसे अधिक असर रहेगा. इन जातकों को मानसिक तनाव रहेगा. शत्रु हावी हो सकते हैं. इस लिए सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो वे नुकसान पहुंचाने से नहीं चूकेंगे. दुर्घटना की संभावना है. इसलिए जल्दबाजी करने से बचें. सूर्य ग्रहण के दौरान यात्रा से बचें.


कर्क राशि


कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इस समय चंद्रमा मेष में राहु के साथ मौजूद रहेंगे. यह स्थिति मेष राशि के जातकों में मानसिक तनाव पैदा कर सकती है. अज्ञात भय और नकारात्मकता हावी रहेगा. खर्चे बढ़ेंगे. इस समय जातकों को धैर्य बनाएं रखना चाहिए.


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान मान हानि का शिकार होना पड़ सकता है. इस लिए कम बोलना या बहुत सोच समझकर बोलना उनके लिए सबसे उत्तम होगा. विवादों से सावधान रहें. शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं. खर्च बढ़ेंगे.



Shani Dev : सूर्य ग्रहण से ठीक एक दिन पहले इस राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ढाई साल बाद.....


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.