मंगल आग में घी तो शनि देंगे हवा, कुंडली से जानें भारत के आने वाले दिन कैसे रहेंगे
Independence Day 2024: 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आने वाला समय भारत के लिए कैसा रहेगा, ज्योतिषाचार्य से जानते हैं.
Independence Day 2024: 15 अगस्त 2024 को देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जा रहा है. यह दिन हर भारतीय के लिए बहुत विशेष दिन है. नए संवत्सर के अनुसार इस संवत का राजा मंगल और मंत्री शनि है.
ज्योतिष ग्रंथों में नवग्रहों का वर्णन मिलता है, जिसके अनुसार मंगल (Mangal) को ग्रहों को सेनापति और शनि (Shani Dev) को न्यायाधीश बताया गया है. वहीं मंगल ग्रह युद्ध, सेना, पुलिस, खून, साहस, क्रोध आदि का कारक माना गया है तो शनि देव को कमजोर वर्ग, जनता, परिश्रम, अनुशासन आदि का कारक बताया गया है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल और शनि, यह दोनों ही आपस में अलग-अलग स्वभाव के ग्रह होने के कारण जनता और सत्ता के बीच संघर्ष की स्थितियों का निर्माण पूरे वर्ष होता रहेगा.
मंगल (Mangal) और शनि (Shani) की स्थिति की वजह से कुछ स्थानों पर लोकतंत्र में भी समस्या देखने को मिलेगी और कुछ स्थानों पर हिंसक, सांप्रदायिक और आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है.
शनि का मजबूत होना जनता की मजबूती को दिखाता है, लेकिन मंगल के राजा होने से सेनापति का राजा के पद पर बैठना सैन्य ताकत को बढ़ाने की ओर इशारा करता है.
इंडिपेंडेंट इंडिया की कुंडली से हम यह देखते हैं कि यह साल भारत के लिए कैसा रहेगा. कई क्षेत्रों में आंदोलन और मोर्चे की स्थिति देखने को मिल सकती है.
इस साल मंगल का प्रभाव अधिक होने से रियल एस्टेट में तेजी आएगी और जमीन प्लाट महंगे होकर बिकेंगे. अन्न की पैदावार सामान्य रहने की संभावना रहेगी. कुछ स्थानों पर सूखे की मार भी दिखाई दे सकती है जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है.
आलू, प्याज के महंगे होने की स्थिति बनेगी लेकिन फल जैसे संतरे और सेब समय के साथ सस्ते हो सकते हैं. इस साल अपराधों में भी बढ़ोतरी हो सकती है और अनेक राज्यों और अलग-अलग स्थानों पर भ्रष्टाचार को लेकर नए-नए विवादों के पनपने की स्थिति बन सकती है. बावजूद इसके भारत की स्थिति मजबूत बनी रहेगी. देश आगे बढ़ता रहेगा. शनि धैर्य तो मंगल आत्मविश्वास का कारक है जो नए भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- US Recession: अमेरिका क्या सच में आर्थिक मंदी का नुकसान उठाने वाला है, जानिए क्या कहते हैं सितारे