Daily Horoscope, Numerology 9 February 2023: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हुए 2 दिन बीत गए हैं ,रोज डे और प्रपोज डे बीतने के बाद आज का दिन चॉकलेट डे का है, प्रेम के इस महापर्व में सभी मूलांक वालों का अपने पार्टनर के साथ कैसा रहने वाला है आज का दिन जानते हैं अंक शास्त्री (Numerologist) और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से-
मूलांक 1-( जन्मतिथि 1,10,19,28)
आज का दिन आपका विशेष रहने वाला है इस वक्त आप की जिंदगी नदी में धारा के साथ बहते हुए नाव की तरह है कम प्रयास में अधिक का मिलना वाला समय है लेकिन किसी बात को लेकर मन आज दोपहर में व्यथित हो सकता है फिर भी आपके अंदर की इच्छाशक्ति आपको अडिग और निडर बनाती है यही आत्मविश्वास आपके प्रत्येक काम को आज के दिन सुलभ भी बनाएगा, मेरी सलाह है कि आज उत्तेजना के अतिरेक से बचें अन्यथा विवाद तय है,शाम से मन खुश रहेगा और अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
मूलांक 2 -(जन्म तिथि 2,11,20,29)
मूलांक 2 वालों के लिए आज का मिला-जुला रहेगा सुबह मन खुश और उत्साहपूर्ण रहेगा पार्टनर से या मित्र से अपेक्षित प्रतिक्रिया भी मिलेगी जिसे सोच कर खुश होते रहेंगे लेकिन कार्य स्थल या किसी कामकाज के चलते मन खिन्न भी हो सकता है जिसका निदान मित्र या पार्टनर से मन की बात करके ही मिलेगा ,आप दिल से सुन्दर हैं इसलिए कोई बात आपको लंबे समय के लिए परेशान नही कर सकती ,आपको आपका साथी जीवन के मोड़ पर दिखाई देगा यही आपके जीवन की खूबसूरती को बढ़ाता है और आज जब आप थोड़ा चिंता में रहेंगे तो भी आपके पार्टनर का मानसिक सहयोग आपको ऊर्जा देता रहेगा.
मूलांक 3- (जन्मतिथि 3,12,21,30)
मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, कोई ऐसा काम जो पिछले कई दिनों से रुका हुआ था आज उसके होने का योग है, मूलांक 3 वाले सर्वज्ञ की श्रेणी में आते हैं इनसे कोई भी बात छुपी नहीं रह सकती इसीलिए हमेशा अपने पार्टनर को इम्प्रेस करते रहते हैं आज का दिन भी इनके लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन आज खर्च बढ़ेगा ,मेरी राय इनके लिए यही है कि भावनाओं को आज नियंत्रण में रखें और किसी तरह के भविष्य की बातों को लेकर तनाव में ना आए.
मूलांक 4 -(जन्मतिथि 4,13,22,31)
मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन विशेष रहने वाला है, आज रुकी हुई योजना पर काम होगा, घर परिवार में कुछ दिन पहले हुई अच्छी घटना को याद कर खुश रहेंगे आज आप अपने पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं ,लेकिन इन सबके बावजूद भी दिन अच्छा गुजरेगा, अपनी एनर्जी को पॉजिटिव कैसे रखा जाए इस हुनर के खिलाड़ी हैं आप, कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहेगा.
मूलांक 5- (जन्मतिथि 5,14,23)
मूलांक 5 वाले के लिए आज का दिन संघर्ष के साथ सफ़लता वाला रहने वाला है, आज व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी, मन रह -रह कर अशांत होगा लेकिन आप सेल्फ मेड पर्सन हैं, अपने भाग्य की लकीर को खुद खींचते हैं इसलिए आज आपको कोई शुभ समाचार भी मिलेगा और पार्टनर के साथ यादगार दिन भी बिताएंगे, आपके लिए मेरी यही राय है कि कार्य क्षेत्र और कामकाज में परिश्रम करने के दौरान आपना धैर्य ना खोए.
मूलांक 6 -(जन्मतिथि 6,15,24)
मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन भरपूर खुशियां लेकर आने वाला है, मुस्कुरा कर किसी को अपना बनाने का हुनर आपमें बहुत है और इस हुनर के राज़दार आपके पार्टनर हैं जो आपसे सिर्फ निश्छल प्रेम की उम्मीद करते हैं, आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे चाहे वो कार्यक्षेत्र हो, परिवार के साथ हो या मित्र या पार्टनर के साथ ,आपकी एनर्जी, आपका पॉजिटिव एटिट्यूड सबको बहुत पसंद आने वाला है, अचानक कोई उपहार प्राप्ति का भी योग है.
मूलांक 7 -(जन्मतिथि 7,16,25)
मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन किसी अच्छे स्वप्न की तरह होने वाला है, बीते कुछ दिनों से बनायी गई योजना आज पूरी होगी, सफ़लता का योग है, पार्टनर के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं और सुबह जल्दी उठकर धर्य -कर्म में रुचि लेंगे, मेडिटेशन से जुड़ने का मन करेगा और पूरे दिन पॉजिटिव रहेंगे आपकी एक खासियत है कि जब सारे रास्ते बंद होते हैं तब सबसे ज्यादा आप ही निखर के आते हो इसलिए बहुत दिनों तक पुरानी यादों के सहारे ना चलकर नया रास्ता खोज ही लेते हैं यह भाव आपको ताकत देता है और दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है ,आज के लिए मेरी राय यही है कि आप अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर खुश करें और उन्हें पूरा समय दें.
मूलांक 8 -(जन्मतिथि 8,17,26)
मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है किसी पुरानी बात को लेकर तनाव में आ सकते हैं, किसी नयी अनचाही योजना पर काम करना पड़ सकता है, आज पार्टनर के साथ समय बिताने का अवसर चाहेंगे लेकिन कार्य क्षेत्र के चलते समय अपेक्षित नहीं मिलेगा जिससे परेशान हो सकते हैं लेकिन परिश्रम से आपका प्रेम ही आपके पार्टनर को खूब भाता है जो आप दोनों के प्रेम में हमेशा चार चांद लगाता है, आज के लिए मेरी यही राय है कि प्रेम में तराजू नहीं लेकिन जीवन में तराजू लेकर चलिए यानी लाइफ में बैलेंस बनाए.
मूलांक 9 -(जन्मतिथि 9,18,27)
मूलांक 9 वालों के लिए आज का दिन अप्रत्याशित फल देने वाला है अपेक्षा से कहीं ज्यादा उनको आज खुशियां मिलेगी जिसका उन्हें हर पल एहसास होता रहेगा, आज की तारीख कोई शुभ समाचार, कार्य क्षेत्र में किसी नए अवसर को लेकर आएगी पार्टनर को आप प्रभावित करेंगे और कहीं बाहर सिर्फ साथ समय बिताने के लिए कहीं जा सकते हैं, आप अपने पार्टनर को अपने से कहीं ज्यादा महत्व देते हैं यही बात आपके पार्टनर को आपका मुरीद बना देती है, कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.